पंचायत चुनाव से पहले बीरभूम में निर्दलीय प्रत्याशी के पति पर हत्या का आरोप

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

Input-Chandan

बंगाल: राज्य में पंचायत चुनाव से पहले एक बार फिर हत्या के आरोप लगे हैं. बीरभूम में निर्दलीय प्रत्याशी के पति पर लगा हत्या का आरोप. उनकी पत्नी का दावा है कि मृतक दिलीप महरा बीजेपी कार्यकर्ता थे. मोहम्मदबाजार के हिंगलो इलाके के सेरेंडा गांव में बीजेपी कार्यकर्ता का शव बरामद किया गया. उनकी पत्नी चित्रे महरा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं.

प्रारंभ में, उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। लेकिन बाद में बीजेपी ने दावा किया कि उन्होंने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसलिए वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. आरोप है कि पति की हत्या तृणमूल के लोगों ने की है. हालांकि, सत्ता पक्ष ने हत्या के आरोपों से इनकार किया है. गुरुवार सुबह बीजेपी कार्यकर्ता का शव बरामद किया गया.

पीड़ित की पत्नी ने किया दावा

पीड़ित की पत्नी ने दावा किया, ”वह दोपहर साढ़े चार बजे घर से निकले थे. रात आठ बजे फोन पर बातचीत हुई. उसके बाद से उसे नहीं देखा गया है. सुबह पता चला कि शव पड़ा है. जमीनी स्तर के लोग मारे गए. मैं पंचायत चुनाव का उम्मीदवार हूं. मृतक के बेटे उत्पल महरा ने कहा, ”रात 9 बजे के बाद से मैं अपने पिता को नहीं ढूंढ पाया हूं. काली बनर्जी के आदमियों द्वारा मार डाला गया। उसे गिरफ्तार किया जाए. सज़ा चाहते हैं जांच होनी चाहिए.” वहीं, बीरभूम तृणमूल के संयुक्त संयोजक कालीप्रसाद बनर्जी ने कहा, ”बीजेपी कार्यकर्ता की पत्नी निर्दलीय उम्मीदवार हैं. तृणमूल झगड़े की राजनीति नहीं करती. ऐसा मत करो कुछ चीजें उनकी हैं. चलिए जांच करते हैं. हमारा कोई स्टाफ शामिल नहीं है।”

Read More: शांतिनिकेतन में अमर्त्य सेन का अपमान करना आसान नहीं

तालाब के बगल में मिला दिलीप का शव

गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों को इलाके के एक तालाब के बगल में दिलीप का शव मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. शरीर पर खून के धब्बे हैं. दम घुटने की भी आशंका है. प्रदेश में पंचायत चुनाव शनिवार को हैं। इससे पहले भी राज्य के विभिन्न जिलों में जनहानि, खून-खराबा, बमबारी और झड़प की घटनाएं हुई थीं. चुनाव केंद्रीय बलों द्वारा कराए जा रहे हैं. हालांकि चुनाव से दो दिन पहले एक बार फिर हत्या के आरोप लगे.

Share This Article
Exit mobile version