Muzaffarnagar में बिल्डिंग गिरने से हादसा, अब तक 18 का रेस्क्यू,2 की मौत

Mona Jha
By Mona Jha

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बिल्डिंग गिरने की वजह से उसमें कई लोग दब गए, बिल्डिंग गिरते ही अफरा-तफरी मच गई, तो वहीं लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरु कर दिया, जिसके बाद वहां के आसपास में मौजूद लोगों मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। राज्य के सीएम योगी ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। वहीं अब तक 18 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। जबकि 2 की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। अब तक की जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है।”

Read more : आज का राशिफल: 15 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 15-04-2024

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देष

सीएम योगी ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा उन्होंने हादसे में घायलों के उपचार के लिए डॉक्टर्स की टीम को मौके पर पहुंचने का निर्देष दिया है,आगे सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि पूरी रात तब तक राहत अभियान चलाया जाएगा, जब तक अंतिम व्यक्ति सुरक्षित न निकाल लिया जाए. बताते चले कि ये पूरी घटना जानसठ थाना क्षेत्र की है।

Read more : ‘अगर कोई कदम उठाने की जरूरत पड़ी तो उठाएंगे’Iran के इस्राइल पर हवाई हमला को लेकर बोले जयशंकर

मुजफ्फरनगर DM ने दी जानकारी

डीएम ने मुजफ्फरनगर हादसे को लेकर कहा, मलबे में बहुत लोगों के दबे होने की सूचना है, लोगों को रेस्क्यू किया जा राहा है और घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस प्रशासन मौके पर है और पूरी व्यवस्था कर रही है। गैस कटर, गाड़ी, पॉप लाइन और जेसीबी राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है, वहीं मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की सूचना है। हमारी अपील है कि सभी लोग सहयोग दें।

Share This Article
Exit mobile version