भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ईडी कार्यालय में पेश नहीं हो रहे अभिषेक बनर्जी

Prime TV
By Prime TV
अभिषेक बनर्जी

प्राथमिक भर्ती घोटाले में कुंतल घोष पत्र मामले में अभिषेक बनर्जी को ईडी ने 13 जून को तलब किया था। तृणमूल नवजोआ कार्यक्रम और पंचायत चुनाव को देखते हुए क्या तृणमूल सांसद इस आह्वान का जवाब देंगे? इसे लेकर सवाल थे। लेकिन, अभिषेक बनर्जी ने एक पत्र में कहा कि वह उस दिन उपस्थित नहीं हो पाएंगे।

आखिर क्या कहा अभिषेक ने?

ईडी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि मांगी गई जानकारी और दस्तावेजों का 29 मार्च को की गई टिप्पणियों से कोई लेना-देना नहीं है। 8 जुलाई को पंचायत चुनाव इसी को लेकर वह तैयारी में जुटे हैं। उससे मांगी गई सभी जानकारी या दस्तावेज संबंधित सरकारी विभागों और अधिकारियों के पास हैं।

अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि वह कानून के मुताबिक जांच में मदद करने को तैयार हैं। गौरतलब हो कि ईडी ने पंचायत चुनाव की घोषणा वाले दिन अभिषेक बनर्जी को तलब किया था। तभी तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव ने अपना गुस्सा जाहिर किया। उसने कहा, “मैं किसी बाप का नौकर नहीं हूँ। बुलाऊँ तो जाऊँ?” दूसरे शब्दों में, उन्होंने पहले ही सूचित कर दिया था कि वे 13 तारीख को उपस्थित नहीं हो रहे हैं।

अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी ने कहा, “तृणमूल में नवजोआ की यात्रा को रोकने का कोई सवाल ही नहीं है। हम जितनी बार बुलाएं, हमें जाना चाहिए!” उन्होंने यह भी कहा कि वह 8 जुलाई के बाद जैसे ही बुलाएंगे, जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को बुलाएंगे तो भी जाएंगे।

इस भर्ती भ्रष्टाचार मामले में अभिषेक बनर्जी से पहले सीबीआई ने पूछताछ की थी। उस समय उन्होंने तृणमूल में नवजोआ कार्यक्रम बंद कर दिया और कलकत्ता लौट आए और निज़ाम पैलेस में भाग लिया। वह करीब नौ घंटे 40 मिनट के बाद निजाम पैलेस से निकले।

इस बीच अभिषेक बनर्जी को ईडी के समन से तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘इस सम्मन का समय बहुत महत्वपूर्ण है। यह समन पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद आया है। इरादा साफ है।”हालांकि, बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने दावा किया, ‘एजेंसी अपने हिसाब से काम कर रही है। अगर किसी ने कोई गुनाह नहीं किया है तो उसके दिखने में हर्ज ही कहां है! गौरतलब हो कि तृणमूल ने पूर्व में भी भाजपा पर ‘एजेंसी पॉलिटिक्स’ का आरोप लगाया था। हालांकि, इसे गेरुआ कैंप ने खारिज कर दिया था।

Share This Article
Exit mobile version