पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर अभिषेक बनर्जी ने Congress को घेरा..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

West Bengal Politics: लोकसभा चुनाव आने में कुछ ही महीनों का समय बाकी है,ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है.आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा और पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए बने इंडिया गठबंधन को तो करारा झटका लगा है. नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ हाथ मिलाया, तो वहीं बीते दिनों पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले ही लड़ेगी कि घोषणा कर दी, जिसके बाद से ही बयानबाजी का उठापटक जारी है.

read more: रिलीज के पांचवें दिन नहीं चला फिल्म Fighter का जादू,नहीं कर पाई कुछ खास कमाई

‘अधीर रंजन चौधरी को “ट्रोजन हॉर्स” कहा’

पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले ही लड़ेगी, इस घोषणा के बाद से ही टीएमसी और कांग्रेस के बीच लगातार सीट शेयरिंग को लेकर सियासत छिड़ी हुई है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा है. उन्होंने पार्टी के राज्य प्रमुख अधीर रंजन चौधरी को “ट्रोजन हॉर्स” कह दिया.

सीटों के बंटवारे पर जल्द फैसला लेने का किया आग्रह

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर काफी समय जंग छिड़ी हुई है. जिसको लेकर अभिषेक बनर्जी ने अधीर रंजन चौधरी की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव की कमियों पर अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीट शेयरिंग का मुद्दा इंडिया ब्लॉक की पटना में हुई शुरुआती बैठक के बाद से ही चिंता का विषय बना हुआ है. उन्होंने दावा किया कि टीएमसी शुरू से ही बातचीत के लिए तैयार रही है और कांग्रेस नेताओं से आगामी चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर जल्द फैसला लेने का आग्रह किया है.

कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं या बीजेपी को?”

अभिषेक ने कहा कि “पिछले 7 महीनों में, आपने देखा है कि अधीर रंजन ने क्या-क्या कहा है. वह ममता बनर्जी को चुनौती दे रहे हैं, जिन्हें कांग्रेस इंडिया गठबंधन का सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी बता रही है. आखिरकार, आप किसकी मदद कर रहे हैं? आप कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं या बीजेपी को?”

कांग्रेस के साथ किसी भी बातचीत से इनकार नहीं किया

टीएमसी नेता ने इस बात पर काफी जोर दिया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ किसी भी बातचीत से इनकार नहीं किया है. अभिषेक ने कांग्रेस के रुख में अचानक बदलाव पर सवाल उठाते हुए कहा, “अब वे कह रहे हैं कि वे गठबंधन में तृणमूल को भी चाहते हैं क्योंकि टीएमसी बहुत महत्वपूर्ण है.” अभिषेक बनर्जी ने अधीर रंजन चौधरी की ओर से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग पर भी निराशा जताई है.

‘ममता बनर्जी को कैसे चुनौती दे सकते’

अभिषेक ने आगे कहा कि “अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में कहा कि वह बंगाल में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं. वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और इंडिया ब्लॉक के सदस्य होने के नाते वह ममता बनर्जी को कैसे चुनौती दे सकते हैं. मैंने कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस के अंदर एक ट्रोजन हॉर्स हैं.” दरअसल, ट्रोजन हॉर्स का मतलब है कोई व्यक्ति या वस्तु जिसका मकसद आम तौर पर भ्रामक तरीकों से पराजित करना या तोड़फोड़ करना होता है.

सीट बंटवारे में हो रही देरी की आलोचना की

अभिषेक बनर्जी ने सीट बंटवारे में हो रही देरी की भी आलोचना की और समाधान की तात्कालिकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “हम बार-बार उनसे सीट बंटवारे पर फैसला लेने के लिए कह रहे हैं. पिछली बैठक में हमने 31 जनवरी तक फैसला लेने को कहा था, लेकिन इसमें देरी हो रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.” वहीं, अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि वह बंगाल में टीएमसी से सीटों की “भीख” नहीं मांगेंगे.

read more: सपा के पूर्व एमएलसी ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर बोला हमला

Share This Article
Exit mobile version