Abbas Ansari Bail: अब्बास अंसारी को मिली बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Mona Jha
By Mona Jha
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विधायक अब्बास अंसारी को बड़ी राहत
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विधायक अब्बास अंसारी को बड़ी राहत

Abbas Ansari Bail: शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास अंसारी को बड़ी राहत प्रदान की। शीर्ष अदालत ने अंसारी की जमानत याचिका को मंजूरी दे दी है। अब्बास अंसारी, जो चर्चित बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे हैं, लंबे समय से इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। बता दें कि जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस पंकज मिथल की बेंच ने उन्हें जमानत दी है। कोर्ट ने अंसारी की याचिका पर 14 अगस्त को ईडी को नोटिस जारी किया था, इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 9 मई को अब्बास अंसारी की याचिका खारिज कर दी थी।

Read more:UP by-election 2024: 9 सीटों पर नामांकन आज से शुरू, भाजपा और कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार..

पंकज मिथल की पीठ का फैसला

इस मामले में न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने अब्बास अंसारी को जमानत देने का फैसला सुनाया। यह फैसला उस वक्त आया जब पहले से ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Read more:Noida में मासूम बच्ची से दरिंदगी! रात भर दर्द से कराहती रही,गहरे सदमे में परिजन

हाईकोर्ट ने पहले खारिज की थी याचिका

इससे पहले, नौ मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद, अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए 14 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी किया था।वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले में जमानत देने से इंकार किया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अब्बास अंसारी को जमानत के लिए हाईकोर्ट जाने को कहा…

Read more:Israel Hamas War: इजरायल में जारी युद्ध का होगा अंत? बेंजामिन नेतन्याहू ने किया बड़ा एलान, सामने रखी ये शर्त

मुख्तार अंसारी के पुत्र हैं अब्बास अंसारी

अब्बास अंसारी, उत्तर प्रदेश के पूर्व बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के पुत्र हैं। मुख्तार अंसारी, जो लंबे समय तक राजनीति और अपराध से जुड़े मामलों में सुर्खियों में रहे, की जेल में मौत हो चुकी है। इस स्थिति के बावजूद, अब्बास अंसारी पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं।

Read more:y+ सिक्योरिटी में रहेंगे भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली,गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सुरक्षा..

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत की मंजूरी अब्बास अंसारी और उनके समर्थकों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आई है। यह फैसला न केवल अब्बास के राजनीतिक करियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में भी कानूनी दृष्टिकोण से एक अहम मील का पत्थर माना जा सकता है।

Read more:Lawrence bishnoi gang: हनीट्रैप में फंसा बिश्नोई गैंग का शूटर सुक्खा,पुलिस ने ऐसे बिछाया था जाल…

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ऐसी शर्तें लगाएगा, जिससे आरोपी गवाहों को प्रभावित न कर सके या सबूतों से छेड़छाड़ न कर सके, इससे पहले अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने मामले में एक नोटिस जारी कर ईडी को उत्तर प्रदेश के मऊ से मौजूदा विधायक अंसारी द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा था।

Share This Article
Exit mobile version