‘AAP की विश्वसनीयता शून्य नहीं माइनस में है’… स्वाति मालीवाल मामले पर जेपी नड्डा ने किया पलटवार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Swati Maliwal: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर हुई मारपीट को लेकर अरविंद केजरीवाल के ऊपर जमकर हमला बोला है.जेपी नड्डा ने कहा कि,आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है जिसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं बल्कि माइनस में है.आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को देश और दिल्ली की जनता पहचान चुकी है इनकी पोल देश के सामने खुल गई है और ये हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं।

Read More: ‘अनुच्छेद 370 की जो दीवार थी..उसे हमने कब्रिस्तान में गाड़ दिया’महाराष्ट्र में बोले Pm Modi

स्वाति मालीवाल के बयान पर पलटवार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वाति मालीवाल के मामले पर आतिशी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि,अगर स्वाति मालीवाल को लेकर साजिश बीजेपी ने रची थी तो आप और अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं?अरविंद केजरीवाल से जब इस पर सवाल पूछा तो वो कभी माइक राइट करते हैं कभी लेफ्ट वो चुप क्यों हैं उनको बोलने से कौन रोक रहा है?दरअसल,स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर केजरीवाल के पीए द्वारा मारपीट किए जाने के आरोपों पर आतिशी ने इसको बीजेपी की साजिश बताया था।

आम आदमी पार्टी की चोरी पकड़ी गई-जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने आतिशी के इसी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि,आम आदमी पार्टी की संस्कृति से पता चलता है वे लोगों को अपने घरों पर बुलाते हैं उनकी पिटाई करते हैं.हमने स्वाति मालीवाल से कभी बात नहीं की ना ही हमारी पार्टी के किसी सदस्य ने उनसे बात की हम ऐसा नहीं करते हैं.आम आदमी पार्टी की अब चोरी पकड़ी गई तो वो तरह-तरह के आरोप दूसरों पर लगा रही है।

“BJP पहले से ज्यादा सक्षम हो गई है”

जेपी नड्डा ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में आरएसएस के सवाल पर बताया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में पार्टी को खुद को चलाने के लिए आरएसएस की जरुरत होती थी क्योंकि उस समय बीजेपी कम सक्षम और छोटी पार्टी हुआ करती थी.आरएसएस की जरुरत के सवाल पर नड्डा ने कहा कि,आज हम बढ़ गए हैं पार्टी पहले से ज्यादा सक्षम है बीजेपी अब अपने आप को खुद चलाती है.

आरएसएस एक सामाजिक और सांस्कृति संगठन है जबकि बीजेपी एक राजनीतिक दल है.आरएसएस वैचारिक तौर पर काम करता रहा है और हम अपने मामलों को अपने तरीके से संभालते हैं एक राजनीतिक दल को ऐसा ही करना चाहिए।जेपी नड्डा के बयान पर इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा,जेपी नड्डा कल आरएसएस को भी फर्जी बता सकते हैं…अब मुझे लगता है आरएसएस को भी खतरा है।

Read More: चुनाव प्रचार के दौरान Kanhaiya Kumar पर हमला,शख्स ने माला पहनाने के बहाने जड़ा थप्पड़

Share This Article
Exit mobile version