AAP’s allegation on the Commission : लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से इस बीच लगातार रैलियों का दौर जारी है.सभी राजनैतिक पार्टियां जनता को लुभाने का इस चुनावी माहौल में कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं.इस बीच जब संकट के बादलों से घिरी आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के कैथल में चुनावी रैली की इजाजत मांगी तो संबंधित प्राधिकारिंयो ने उनके आवेदन को अस्वीकार्य कर दिया और जवाब में अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया।अब इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए पुलिस को पत्र लिखा है.इस पर साइबर पुलिस ने चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने की शिकायत में अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read more : Microsoft की चेतावनी,’भारत के लोकसभा चुनावों में AI के जरिए हस्तक्षेप कर सकता है चीन”
क्या है मामला?
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरियाणा के कैथल निवासी शुभम राणा ने रैली की अनुमति लेने के लिए निर्वाचन आयोग के एनकोर पोर्टल पर आवेदन किया था.शुक्रवार सुबह कैथल के एआरओ एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने कार्यालय में जाकर जब पोर्टल ओपेन किया तो ऑनलाइन आवेदन में रैली को अनुमति देने या अनुमति न देने वाले कॉलम में हरियाणवी भाषा में अपशब्द लिखे थे साथ ही अनुमति का ऑर्डर देने के विकल्प के स्थान पर किसी महिला की फोटो लगी थी.निर्वाचन आयोग को भेजे गए इस ऑनलाइन आवेदन में डिलीट करने का विकल्प नहीं होता इसलिए किसी भी ऑपरेटर की ओर से इन टिप्पणियों को डिलीट नहीं किया जा सका।
Read more : Manish Sisodia को नहीं मिली राहत,18 अप्रैल तक कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत
चुनाव आयोग ने ENCORE वेबसाइट लॉन्च किया
लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का पालन करते हुए सभी राजनीतिक दलों को कोई भी रैली या सभा का आयोजन करने से पहले जिला प्रशासन से इसकी ऑनलाइन अनुमति लेनी होती है.इसके लिए चुनाव आयोग ने ENCORE वेबसाइट भी लॉन्च की है.जिसकी मदद से ये पूरी प्रक्रिया चल रही है,चुनाव को ध्यान में रखते हुए 2 दिन पहले ही जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी गई थी।
Read more : भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए दें भाजपा को वोटः CM योगी
मामले में 5 कर्मचारियों को किया सस्पेंड-प्रकाश
वहीं,मामले की जानकारी देते हुए एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि,ये मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से जिम्मेदार 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.इसके साथ ही उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा है.इस पूरे मामले की जांच के लिए अब पुलिस को लगा दिया गया है।
Read more : Saharanpur में PM मोदी का विपक्ष पर निशाना,बोले-UP में दो लड़कों की फिल्म फिर से हुई है लॉन्च
BJP के लोग चुनाव आयोग को चला रहे हैं- अनुराग
इस मामले पर आम आदमी पार्टी हरियाणा के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि,चुनाव की निष्पक्षता चुनाव आयोग पर निर्भर करती है और लोकतंत्र के लिए एक निष्पक्ष चुनाव आयोग ज़रूरी है.आम आदमी पार्टी ने अपने अपने कार्यक्रमों के लिए कैथल डिस्ट्रिक्ट में आवेदन किया था,जिसके जवाब में हमें आपत्तिजनक बातें कहीं गई और आवेदन को रिजेक्ट कर दिय गया।बीजेपी पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा,हम ये पूछना चाहते हैं कि क्या पूरे देश में चुनाव आयोग के दफ्तरों में भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के लोग और एजेंट चुनाव चुनाव आयोग के दफ्तर चला रहे हैं.क्या किसी पार्टी के द्वारा आवेदन करने पर इस तरह का व्यवहार शोभनीय है?