‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’ लागू करने के लिए AAP करेगी आंदोलन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Problem of Increased Water Bill: दिल्ली सरकार ने पानी के बढ़े हुए बिलों की परेशानी से निजात दिलाने के लिए अब ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’ को लागू करने के लिए आंदोलन करेगी. आप ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’ पर अफसरों ने रोक लगा दी है. उपराज्यपाल के दखलअंदाजी और दबाव के चलते दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने स्कीम को लागू करने से मना कर दिया.

Read more: सपा का दामन छोड़ Swami Prasad Maurya ने बनाई नई पार्टी,एक बार फिर दोहराया इतिहास

AAP ने बुलाई बैठक

अब इसी को लेकर आप ने बीते दिन सिविक सेंटर में एक अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक, पार्षद और पदाधिकारी शामिल हुए.बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद और संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पानी के बिल के सेटलमेंट के लिए दिल्ली सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट योजना की घोषणा की थी. अब इस स्कीम पर अफसरों के द्वारा रोक लगा दी है. यह पहली बार नहीं हुआ है जब दिल्ली के लोगों को फायदा पहुंचाने वाली स्क्रीम को रोका गया है. भाजपा दिल्ली में लगातार लोगों को फायदा पहुंचाने वाली स्कीमों को रोकती हुई आई है.

डॉ संदीप पाठक ने भाजपा पर लगाए आरोप

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी सरकार डरी हुई है. हम जो भी अच्छा काम करने के लिए जाते हैं, भाजपा उस पर रोक लगा देती है. जिस तरीके से इस स्कीम पर अफसरशाही के द्वारा रोक लगाई गई है उसको लेकर हम दिल्ली की जनता के बीच जाएंगे. हम इसको लेकर पूरी दिल्ली में आंदोलन करेंगे.

‘हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे’

आगे उन्होंने कहा कि हम किसी भी हालत में दिल्ली की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करते रहेंगे. भले से उसके लिए हमें सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे. यह दिल्ली की लड़ाई है और हम इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेंगे. हम भाजपा को कहना चाहते हैं कि आप कितने भी षड्यंत्र रच लीजिए, हमारे कामों में कितने भी अड़ंगे लगा लीजिए, हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे.

प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा..

दिल्ली सरकार में मंत्री और प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आज की बैठक में हमारे सभी विधायक, पार्षद और पदाधिकारी मौजूद हैं. दिल्ली में पानी के बढ़े हुए बिलों की समस्या सामने आ रही है. मैं जहां भी जाता हूं वहां के लोग इस समस्या के बारे में मुझे बताते हैं. दिल्ली में लोगों के पानी के गलत बिल आए हैं जिनको हम सही करना चाहते हैं.

दिल्ली के अंदर दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली के अधिकारियों को नियंत्रित करके डबल सरकार चलाई जा रही है. एक सरकार है जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जनता के सामने खुलेआम बैठती है. दूसरी सरकार है जिसे भाजपा ने दीवार के उस तरफ बिठा रखा है, जो उपराज्यपाल के नेतृत्व में काम करती है. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के माध्यम से दिल्ली सरकार को ठप करने का काम किया जा रहा है.

‘तानाशाही के खिलाफ फिर से आंदोलन करेंगे’

आज सरकार को ठप करके जनता के गलत बिलों को ज़बरदस्ती उनके ऊपर थोपा जा रहा है. दिल्ली की जनता के हजारों रुपयों के नहीं बल्कि लाखों के पानी के बिल आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी वह पार्टी है जिसने बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर सड़क पर आंदोलन किया था. अब हम भाजपा की इस तानाशाही के खिलाफ फिर से आंदोलन करेंगे.

Read more: अफवाहों पर भड़की Mayawati,बोली,”अपने बलबूते पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी बसपा…”

Share This Article
Exit mobile version