Bhagwant Mann: दिल्ली सरकार की शराब नीति घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम ने उनके आवास से गिरफ्तार किया जिसके बाद से कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक तरफ विपक्ष के नेता जहां इस मामले में मोदी सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी नेताओं की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया दी जा रही है.इस मामले में अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और केंद्र के खिलाफ आर या पार की जंग छेड़ दी है.
read more: Holika दहन आज,जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि..
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया
इस बीच सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पंजाब में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. देश के अलग-अलग हिस्सों में आप के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इस बीच आप के शीर्ष नेताओं ने दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. आप नेताओं का कहना है कि अगर दिल्ली के सीएम को जेल भेजा जाता है, तो वे लोग जेल में ही सीएम का कार्यालय बनवाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
भगवंत मान प्रोटेस्ट में हुए शामिल
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आयोजित प्रोटेस्ट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार चलाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जाता है, तो वे जेल से सरकार चलाने के लिए अदालत में याचिका दायकर कार्यालय स्थापित करने की इजाजत लेंगे.
‘सीएम केजरीवाल की जगह कोई नहीं ले सकता’
इसी कड़ी में आगे पंजाब के सीएम ने यह भी कहा कि आप में सीएम केजरीवाल की जगह कोई नहीं ले सकता. यह पूछे जाने पर कि यदि केजरीवाल को न्यायिक हिरासत से जेल भेजा जाता है, तो वह अपनी सरकार कैसे चलाएंगे? इस पर मान ने कहा, ‘‘ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि सरकार जेल से नहीं चलाई जा सकती.’’
‘आम आदमी पार्टी में जगह कोई नहीं ले सकता’
भगवंत मान ने कहा, ‘कानून कहता है कि वह दोषी पाए जाने तक जेल से काम कर सकते हैं. हम जेल में कार्यालय स्थापित करने के लिए उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय से अनुमति मांगेंगे और सरकार काम करेगी.’ उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में जगह कोई नहीं ले सकता है. उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से पार्टी बनाई है. उन्होंने कहा, ‘पार्टी (इंडिया अगेंस्ट करप्शन) आंदोलन से बनी है. वह पार्टी के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य हैं. जिस दिन उन्होंने पार्टी पंजीकृत कराई और झाड़ू चुनाव चिह्न मिला, मैं उनके साथ नहीं था. मैं बाद में जुड़ा.”
‘हर कोई केजरीवाल का वफादार सिपाही’
आप में कोई पदानुक्रम नहीं है, ”हर कोई केजरीवाल का वफादार सिपाही है.” उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने पार्टी में एक काम किया, उन्होंने सभी को राष्ट्रीय संयोजक बना दिया. आप ने सभी को नेता बना दिया.’’ उन्होंने ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ में लगी हुई है और चुनाव जीतने के लिए विपक्ष के सभी लोगों को जेल भेजना चाहती है. बता दें कि ईडी द्वारा दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को अदालत ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है.
read more: Kejriwal की गिरफ़्तारी का विरोध करने पर प्रदेश सचिव गिरफ्तार,आप नेताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प