J&K में AAP का नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन,उपराज्यपाल को लिखी चिट्टी में जताई सहमति

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal
omar abdullah

J&K Election Result: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी शुरु कर दी है।चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को 29 सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि आम आदमी पार्टी ने एकमात्र सीट डोडा में जीत दर्ज कर जम्मू-कश्मीर में पहली बार अपना खाता खुलवाया है।

Read More:Haryana में नायब सिंह सैनी 15 अक्टूबर को लेंगे दूसरी बार CM पद की शपथ,पंचकूला में होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

आम आदमी पार्टी का J&K में नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन

इस बीच आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है इसके लिए आम आदमी पार्टी की ओर से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को एक चिट्ठी लिखी गई है जिसमें आम आदमी पार्टी ने अपने एक मात्र विधायक मेहराज मलिक की जीत के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने का ऐलान किया है।आम आदमी पार्टी के साथ ही 7 निर्दलीय विधायकों में से 4 निर्दलीय विधायकों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन दिया है।

Read More:PM मोदी का Laos दौरा भारत के लिए क्यों है महत्वपूर्ण?प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने 1954 में किया था लाओस का दौरा

आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया

डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे मेहराज मलिक ने 4538 वोटों से जीत दर्ज की है यहां उन्हें कुल 23 हजार 228 वोट मिले मेहराज मलिक ने भारतीय जनता पार्टी के गजय सिंह राणा को चुनाव में शिकस्त दी है भाजपा उम्मीदवार को यहां कुल 18 हजार 690 वोट मिले थे।10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को जीत मिली है नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रुप में सामने आई है तो वहीं कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं।

Read More:Mahadev Satta App Scam:महादेव सट्टा का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर दुबई में हुआ गिरफ्तार: भारत लाने की तैयारी

उमर अब्दुल्ला को चुना गया विधायक दल का नेता

भारतीय जनता पार्टी को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 29 सीटें और पीडीपी को 3 सीटों पर जीत मिली है जबकि 7 सीटें निर्दलीय के खाते में आम आदमी पार्टी और जेपीसी को 1-1 सीट पर जीत का स्वाद मिला है।नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे गुरुवार को हुई विधायक दल की बैठक में उमर अब्दुल्ला को सभी नव निर्वाचित विधायकों ने अपना नेता चुना है इसके लिए उमर अब्दुल्ला ने विधायकों का आभार जताया है।उमर अब्दुल्ला ने कहा मैं सभी विधायकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे विधायक दल का नेता चुनकर मुझे पर भरोसा जताया है और सरकार बनाने का दावा पेश करने का मौका दिया है।

Share This Article
Exit mobile version