Delhi MCD Mayor Chunav 2024: जहां एक तरफ पूरे देश में लोकसभा चुनाव की बहार है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में मेयर चुनाव भी सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं दिल्ली में नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि मेयर चुनाव हर साल होता है, जो की इस साल दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाला है। इस बीच मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें ‘आप’ ने मेयर पद के लिए महेश कुमार खींची को उम्मीदवार बनाया गया है, तो वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए रविंद्र भारद्वाज के नाम की घोषणा हुई है। इसी के साथ आज ही दोपहर 12 बजे उनका नामांकन भी किया गया है।
कौन है महेश कुमार खींची?
आपको बता दें कि महेश कुमार खींची देव नगर के वार्ड 84 से पार्षद हैं, जो की देव नगर करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में आता है। उन्होंने दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है, वे अपने वार्ड में काफी एक्टिव दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं वो नई दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में लोगों से लगातार वोट की अपील करते हुए भी कई वार्डों में नजर आ रहे हैं।
Read more : Shilpa Shetty के पति के खिलाफ Bitcoin घोटाले मामले में एक्शन,98 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त
आप का मेयर बनने का दावा
वहीं मेयर चुनाव को लेकर गोपाल राय ने कहा कि -“भाजपा चंडीगढ़ में मेयर बनाने के लिए वोट चुराने की हद तक चली गई। दिल्ली की जनता ने आप को बहुमत दिया है, पहले भी हमने सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा था और हमारा मेयर बना था, उसी तरह इस बार भी आप का मेयर बनेगा। “
Read more : मुर्शिदाबाद में हिंसा पर BJP-TMC में तनातनी,सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर की शिकायत
किसके पास, कितने पार्षद?
बता दें कि आप को एक निर्दलीय समेत 134 पार्षदों, तीन राज्यसभा सदस्यों और 13 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। विपक्षी भाजपा ने एक निर्दलीय समेत 104 पार्षदों और सात लोकसभा सदस्यों और एक विधायक के समर्थन का दावा किया है। कांग्रेस के 9 पार्षद हैं और एक पार्षद निर्दलीय है। इन चुनावों में क्रॉस वोटिंग की अनुमति है और दल-बदल विरोधी कानून लागू नहीं होते हैं।