जेल प्रशासन पर आप नेताओ का बड़ा आरोप, CM केजरीवाल को इंसुलिन न देने के मामले में LG ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट…

Mona Jha
By Mona Jha

Arvind Kejrival Arrested:मौंजूदा समय में पूरे देश में चुनावी महौल है. ऐसे में दिल्ली शराब नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में बंद है. उनके जेल में जाने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार विपक्ष और प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े करते नजर आए है. इस बीच गुरूवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं ने ये दावा किया कि सीएम केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं लेने दिया जा रहा है. पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने मामले में दखल देते हुए जेल के डीजी से 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Read More:21 राज्य..102 लोकसभा सीटें..पहले चरण का मतदान आज,EVM में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत

स्वास्थ्य के संबंध में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

दिल्ली के उपराज्यपाल राज निवास के अनुसार, एलजी ने आप नेताओं की तरफ से लगाए गए उन आरोपों पर गंभीर चिंता जताई है. आरोप में कहा गया है कि जेल में बंद सीएम केजरीवाल को इन्सुलिन नहीं लेने दिया जा रहा है. हालांकि, जेल का विषय पूरी तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार के अंतर्गत आता है, एलजी ने आश्वासन दिया है कि सीएम के स्वास्थ्य के संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Read More:Iran के चंगुल से निकलकर भारत वापस लौटी एन टेस जोसेफ, विदेश मंत्री बोले-“मोदी की गारंटी”

ED द्वारा लगाए गए आरोपों पर जताई नराजगी

बता दें कि, 18 अप्रैल को ईडी ने कोर्ट में आरोप लगाया कि केजरीवाल तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और फिर उन्हें जमानत मिल जाए. इस पर जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए पार्टी के नेताओं ने कहा कि, सीएम केजरीवाल 30 सालों से शुगर के मरीज हैं. उनको जेल में मिल रहे घर के भोजन को रोककर उनकी जान लेने का बड़ा षडयंत्र रचा जा रहा है.

Read More:टपकती छत भी नहीं तोड़ पाई पवन कुमार का हौसला,बेहद गरीबी में बीता बचपन अब UPSC परीक्षा में पाई सफलता

आतिशी ने लगाया आरोप

आप नेता आतिशी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सीएम केजरीवाल के ब्लड में शुगर का स्तर 300 एमजी/डीएल से ज्यादा है, लेकिन तिहाड़ जेल के अधिकारी इंसुलिन लेने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. इसके बाद से ही पार्टी के कई नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर ये आरोप लगाए.

Read More:ED के दावों पर भड़कीं आतिशी,कहा- “Kejriwal की हत्या कराने की साजिश”

Share This Article
Exit mobile version