AAP नेता शेखर दीक्षित ने लखनऊ वार्ड अध्यक्षों की प्रथम सूची जारी की..

suhani
By suhani
AAP leader Shekhar Dixit
Highlights
  • AAP नेता शेखर दीक्षित

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह की स्वीकृति से आप लखनऊ जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने शुक्रवार कों 40 वार्ड अध्यक्षों की प्रथम सूची जारी की.
शेखर दीक्षित ने शंकरपुरवा तृतीय एस के शर्मा, मैथिलीशरण गुप्त से शिव मोहन चौहान, लाल बहादुर शास्त्री प्रथम पूनम श्रीवास्तव, लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय शैलेंद्र चौहान, इस्माईलगंज प्रथम नीरज, इस्माइल गंज द्वितीय सचिन कुमार, राजीव गांधी प्रथम सौरव सिंह, राजीव गांधी द्वितीय चंद्र मोहन पांडे, गोमती नगर दीपराज अवस्थी, लोहिया नगर ऐश्वर्या वर्मा, मलाही टोला प्रथम दुर्गेश प्रताप सिंह, मलाई टोला दुतीय असगर हुसैन, दौलतगंज से लाडले खान, हुसैनाबाद से किशन लाल कनौजिया, काली जी बाजार चौक से विनीत सिंह अयोध्या दास

प्रथम से मोहम्मद बारिश और अयोध्या दास द्वितीय से मोहम्मद समी उल्ला, कदम रसूल से मसूद उर रहमान मनकामेश्वर से सुशांत कुमार वर्मा, भारतेंदु हरिश्चंद्र से फूल सिंह, फैजुल्लागंज प्रथम से राहुल गुप्ता, फैजुल्लागंज द्वितीय से छुवेग सिंह,फैजुल्लागंज तृतीय से अरविंद मिश्रा, कन्हैया माधवपुर प्रथम से समीर, कन्हैया माधवपुर द्वितीय से छविनाथ मौर्य,न्यू हैदरगंज प्रथम से अंकित द्विवेदी न्यू हैदरगंज द्वितीय से अरुण प्रकाश न्यू हैदरगंज ..

तृतीय से मोहम्मद खालिद लेबर कॉलोनी से राघवेंद्र मिश्रा कश्मीरी मोहल्ला से सनी मिर्जा अंबरगंज से अजरा खान हर दिन राय से सौरभ सक्सेना शीतला देवी से आदित्य गुप्ता शहीद भगत सिंह प्रथम से आशीष कश्यप शहीद भगत सिंह ज्योति से देवेंद्र सिंह चिनहट द्वितीय से भरत कुमार पाल रानी लक्ष्मीबाई से तनवीर कुरेशी गणेश बसीरत गंज से चंद्रपाल सरोजनी नगर से कमलेश यादव सूर्य गीतापल्ली से भरत खुराना को वार्ड अध्यक्ष बनाया है.


शेखर दीक्षित ने बताया कि सभी वार्ड अध्यक्ष अपने वार्डों के अंदर वार्ड कमेटी बूथ कमेटी का गठन करेंग इसके बाद जल्द विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाएंगे

Share This Article
Exit mobile version