Politics On CAA: देश में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जब से सीएए लागू होने की अधिसूचना जारी की गई है तभी से विपक्ष में शामिल कई दल लगातर भारतीय जनता पार्टी का विरोध कर रहे हैं.गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सीएए का विरोध करने पर जवाब देते हुए ये कहा कि,दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने भ्रष्टाचार उजागर होने से अपना आप खो बैठे हैं..उन्हें पता नहीं है कि,ये लोग भारत में आ चुके हैं और भारत में रह रहे हैं…अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो वे बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात नहीं करते या रोहिंग्या का विरोध क्यों नहीं करते?वे वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं,वे विभाजन की पृष्ठभूमि भूल गए हैं…उन्हें शरणार्थी परिवारों से मिलना चाहिए।
read more: Delhi के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत,चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात
CAA पर सीएम केजरीवाल का विरोध
अमित शाह के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आज सारी सरकार मिलकर अपने देश के बच्चों को रोजगार देने में असमर्थ हैं, आप भारी संख्या में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लोगों को बसाना चाहते हो उनको कहां से नौकरियां देंगे? पहले अपने बच्चों के लिए नौकरियों का इंतजाम करें। उनके लिए घर कहां से आएंगे? अपने देश में लोगों के पास नौकरी और घर नहीं हैं।
AAP प्रवक्ता ने उठाए कई बड़े सवाल
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने सीएए लागू होने से देश में दंगा भड़कने की आशंका जताई है.न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान आप प्रवक्ता ने देश में लागू हुए सीएए को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और कहा,पाकिस्तान,अफगानिस्तान और बांग्लादेश से लाकर लोगों को हमारे देश में बसाया जाएगा…उनको कहां जगह दी जाएगी आप खुद ही सोचिए.आपके घर के सामने झुग्गी में एक पाकिस्तानी हो तो आपकी बेटी और आप खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे?भाजपा कानून व्यवस्था का गारंटी लेगी क्या यहां पर दंगे होंगे,सौहार्द बिगड़ेगा,चोरी-डकैती बढ़ेंगी..क्या ये करना चाहती है भाजपा?
सीएए को वापस लेना चाहिए-AAP प्रवक्ता
आप प्रवक्ता ने कहा,क्या हमारे मुद्दे खत्म हो गए,क्या देश में महंगाई खत्म हो गई..बेरोजगारी-गरीबी खत्म हो गई जो ये और देशों के गरीबों को लाकर यहां बसाना चाहते हैं..हमारे देश के 11 लाख अमीर देश छोड़कर चले गए जो रोजगार देते थे.मोदी जी को उन्हें देश में वापस लाना चाहिए ना कि सारे देश के गरीब लोगों को बसाकर हमारे संसाधनों में हिस्सा देना चाहिए।प्रियंका कक्कड़ ने कहा,आप कनाडा का उदाहरण लीजिए,पश्चिमी देशों को देख लीजिए.कनाडा ने पहले सबको नागरिकता दी,आज वहां की कानून व्यवस्था देख लीजिए.जो देश अवैध घुसपैठ को बंद कर रहे हैं उनसे सीख लेनी चाहिए.यहां खतरनाक स्थिति पैदा होगी,तत्काल प्रभाव से इसे वापस लेना चाहिए।
read more: UP के रण में जानिए सपा के गढ़ संभल का हाल,BJP का मास्टर स्ट्रोक क्या साइकिल का करेगा सफाया?