Arvind Kejriwal की बेल पर AAP-BJP में छिड़ी जुबानी जंग!बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कुख्यात अपराधी से की केजरीवाल की तुलना

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Arvind kejriwal

Arvind Kejriwal News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है जिसके बाद से ही आम आदमी पार्टी के कार्यालय में आप कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर देखी जा रही है। पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल है आप नेता इसको सत्य की जीत बता रहे हैं और भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे हैं।वहीं केजरीवाल को मिली जमानत पर बीजेपी ने इसे कहा कि,केजरीवाल अब जेल से बेल वाले हो गए हैं। बीजेपी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की है।

Read more: Lakhimpur Kheri: तेज बारिश से बढ़ा शारदा नदी का जलस्तर, बाढ़ में पलटने से बाल-बाल बची रोडवेज बस

आप कार्यालय के बाहर फूटे पटाखे बंटी मिठाई

केजरीवाल को जमानत मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कार्यालय के बाहर पटाखे जलाकर खुशी मनाई। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आवास के बाहर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी। इस दौरान उनके साथ मंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थी। भाजपा को घेरते हुए आप नेताओं ने कहा कि,अरविंद केजरीवाल जैसे कट्टर ईमानदार नेता को जेल में रखने के लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए नेताओं ने कहा कि BJP को अरविंद केजरीवाल जैसे कट्टर ईमानदार नेता को जेल में रखने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा,आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी इससे बीजेपी का झूठ सामने आ गया है।

Read more: “मकानों को गिराने की धमकी न दें”बुलडोजर कार्रवाई पर SC की सख्त टिप्पणी,याचिकाकर्ता की मांग पर सरकार से मांगा जवाब

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बोला हमला

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि,सुप्रीम कोर्ट का केजरीवाल को जमानत देना पार्टी और उसके नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी राहत है। उन्होंने कहा, यह केवल केजरीवाल को जमानत मिलने का मामला नहीं है ।कोर्ट ने बीजेपी की तानाशाही रोकने का बड़ा संदेश दिया है।शीर्ष अदालत का आदेश न केवल आप के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह संदेश है कि,अगर कोई तानाशाही करेगा तो सुप्रीम कोर्ट सुनिश्चित करेगा कि संविधान सर्वोपरि रहे।

Read more: UP: लगातार बारिश का कहर! आगरा से लेकर फिरोजाबाद तक बाढ़ जैसी स्थिति, सात की मौत

BJP ने की कुख्यात अपराधी से तुलना

आप नेता ने आरोप लगाया,बीजेपी केजरीवाल को जेल में ही रखना चाहती थी ताकि ईडी के मामले में उन्हें जमानत मिलने के बाद सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सके सीबीआई ने बीजेपी के इरादों को पूरा करने के लिए गिरफ्तार किया।वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार हमला किए जाने और केजरीवाल को जमानत मिलने पर बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सीएम अरविंद केजरीवाल की तुलना कुख्यात अपराधी से की सोशल मीडिया एक्स पर अमित मालवीय ने लिखा…ये किसी कुख्यात अपराधी की नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत की शर्तें है।

जब कार्यालय नहीं जा सकते, फाइल पर साइन नहीं कर सकते तो मुख्यमंत्री क्यों बने हुए हैं? दिल्ली के लोगों की मेहनत की कमाई से बने आलीशान बंगले में रहेंगे और काम कुछ नहीं करेंगे। क्यों? राहुल और सोनिया गांधी की तरह अब केजरीवाल भी भ्रष्टाचार के मामले में मुचलके पर जेल से बाहर हैं।

Read more: UP News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों के बीच CM योगी ने बदले 73 जिलों के प्रभारी मंत्री

Share This Article
Exit mobile version