आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान अपने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। जल्द ही दोनों ग्रैंड वेडिंग में एक-दूजे के हो जाएंगे। उनकी शादी में मेहमानों के लिए कुछ खास नियम भी बनाए गए हैं।
Ira Nupur Wedding: आमिर खान इन दिनों अपनी बेटी आयरा खान की शादी की तैयारियों में बिजी चल रहे हैं। उनकी बेटी आयरा खान 3 जनवरी को बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी करने जा रही हैं। जोड़े की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों के साथ चल रही हैं। वही आयरा खान और नूपुर शिकरे की शादी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। इनकी शादी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बता दे कि कपल की शादी में एक नियम होगा, जो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में था। ये नियम नो-गिफ्ट पॉलिसी।
आइरा और नुपुर ने मेहमानों के लिए बनाया ये नियम…
3 जनवरी 2024 को आइरा और नुपुर महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे। उनकी शादी में करीबी परिवार और दोस्तों के शामिल होने की चर्चा है। हालांकि, कपल की शादी में एक नियम भी होगा, जो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में भी था। ये नियम नो-गिफ्ट पॉलिसी। जी हां, मेहमान शादी में शिरकत तो करेंगे, लेकिन बिना गिफ्ट के।
कौन हैं आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे?
अगर आप नुपुर शिखरे के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि वह एक फिटनेस कोच, कंसल्टेंट और एथलीट हैं। वह अपने ससुर आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर भी रह चुके हैं। दोनों कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अक्टूबर 2023 में दोनों ने धूमधाम से सगाई की थी।
आयरा को लेकर आमिर खान ने कही थी ये बात…
आमिर खान ने कुछ वक्त पहले ही यह बात शेयर की थी कि आयरा उनके दिल के बहुत करीब है। वे शादी के लिए अपने आप को इमोशनली तैयार कर रहे हैं। आमिर ने अपने दामाद के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, वह आयरा का बहुत ख्याल रखते है। आमिर नें कहा कि जैसे जैसे शादी के दिन करीब आ रहे है वह बहुत इमोशनल हो रहे है। वह उनकी शादी में रो पड़ेंगे।
Read more: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए साउथ के सुपरस्टार को मिला आमंत्रित…
लुक को लेकर ट्रोल हुए आमिर खान…
आमिर खान के पायजामे को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- ‘क्या ये सच में एक सेलेब्रिटी हैं? उनसे बेहतर तो हम लोग तैयार हो जाते हैं।’ एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- ‘बहुत अजीब लग रहे हैं.’ वहीं एक शख्स ने लिखा- ‘पूरी फैमिली कुछ ज्यादा ही कैजुअल है कि शादी के दिन भी इतना कैजुअल रहना है।’ इसके अलावा कई लोगों ने ये तक कहा कि आमिर लेडीज पायजामा पहन आए हैं।
आइरा खान ने मेहमानों को दिया ये सुझाव…
आइरा और नुपुर के इस पॉलिसी के पीछे एक खूबसूरत पहल है। उनका कहना है कि गिफ्ट की बजाय मेहमान उनके एनजीओ में डोनेट कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की लाडली आइरा खान ने गिफ्ट लेने से इनकार कर दिया है और कहा कि अगर मेहमान गिफ्ट के जरिए आशीर्वाद देना चाहते हैं तो वे किसी तोहफे की बजाय अगात्सु फाउंडेशन को दान करें।
13 जनवरी को मुंबई में होगा रिसेप्शन…
बता दें कि आमिर खान की बेटी आयरा खान नुपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद कपल उदयपुर में पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी करेगा। वहीं 13 जनवरी को मुंबई में आयरा-नुपुर का वेडिंग रिसेप्शन होगा।