Aamir Khan on Pahalgam Attack and Religion: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी आगामी फिल्म सितारे ज़मीन पर (sitare zameen par) के प्रमोशन के सिलसिले में आमिर हाल ही में एक शो में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने न केवल अपनी फिल्मों, बल्कि व्यक्तिगत जीवन, धर्म और हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले पर भी खुलकर बात की।
Read more: Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की 5वी पुण्यतिथी आज, इन कारणों से आज भी हैं चर्चा मे?
आमिर ने कड़े शब्दों में की आलोचना

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए आमिर खान ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा, “ये इंसानियत पर सीधा प्रहार है, कोई भी मजहब ये नहीं सिखाता है कि मासूमों की हत्या करो। उन्होंने हमारे लोगों को मारा, दुनिया को समझना चाहिए की पहल उन्होंने की। उन्हें शर्म आनी चाहिए।”
अभिनेता आमिर खान ने आतंकियों को मुसलमान मानने से इनकार करते हुए कहा, “इस्लाम में महिलाओं और बच्चों पर हाथ उठाने की मनाही है। जो ऐसा करते हैं, वो इस्लाम का पालन नहीं कर रहे।”
“मुझे सेना पर गर्व है”
एक्टर ने भारत की सेना की तारीफ करते हुए बताया कि कारगिल युद्ध के समय वे खुद सैनिकों से मिलने गए थे। उन्होंने कहा, “मैं शायद इकलौता अभिनेता हूं जिसने कारगिल में 8 दिन बिताए और अगल अलग रेजिमेंट्स के सैनिकों से मिला। उनका हौसला बढ़ाना मेरा फर्ज था और मुझे हमारी सेना पर गर्व है।”
कार्यक्रम के दौरान आमिर से पूछा गया कि उन पर अक्सर धर्म का मजाक उड़ाने का आरोप लगता है। कई लोग उन्हें लव जिहाद फैलाने का जिम्मेदार मानते हैं। इस पर आमिर ने साफ कहा, “मैंने कभी भी किसी धर्म का अपमान नहीं किया। मेरी फिल्मों का मकसद किसी मजहब को नीचा दिखाना नहीं, बल्कि उन लोगों पर सवाल उठाना होता है, जो धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करते हैं।”
“मुझे गर्व है कि मैं मुसलमान हूं”
आमिर से पूछा गया कि कुछ लोग उन्हें काफिर कहकर टोल करते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी बहन और बेटी की शादी हिंदू परिवारों में की है। इस पर आमिर ने जवाब दिया, “मैं मुसलमान हूं और मुझे इस बात पर गर्व है। मैं हिंदुस्तानी हूं और इस पर भी मुझे गर्व है। दोनों बातें अपनी जगह एकदम सही है। धर्म किसी की इंसानियत को परिभाषित नहीं करता।”

Read more: Dipika Kakar Surgery: दीपिका कक्कड़ की तबीयत में सुधार, बड़ी सर्जरी के बाद घर पहुंची एक्ट्रेस
