ओम गोचराय नमः
- विक्रम संवत 2080
- मार्ग शीर्ष मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी
- दिन शनिवार
- दिनांक – 16-12-2023
- चंद्रमा मकर राशि में
- सूर्योदय 6:45 प्रातः
- सूर्यास्त 5:15 सायं
- राहुकाल प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
- दिशाशूल पूर्व दिशा
- मास प्रारंभ खरमास
मेष राशि (Aries)

आत्म बल बना रहेगा विरोध से मुक्ति मिलेगी व्यवसाय में अचानक लाभ होगा अटके कार्य पूर्ण होंगे।
वृषभ राशि (Taurus)

व्यवसाय में लाभ होगा घर में शांति बनाए रखें शिक्षा में रुचि बढ़ेगी नौकरियों में सहयोगियों से लाभ होगा।
मिथुन राशि (Gemini)

कार्यक्षेत्र में नई समस्या आ सकती है कम लाभ होगा उतावलेपन से बच्चे।
Read more : CDR रिपोर्ट में खुलासा,घटनास्थल पर नहीं थे सपा विधायक इरफान और रिजवान के फोन
कर्क राशि (Cancer)

राजनीतिक क्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा लाभकारी योजनाओं में पूंजी निवेश संभव व्यावसायिक लाभ में बढ़ेगा।
सिंह राशि (Leo)

मानसिक तनाव बना रहेगा नौकरी की स्थिति अनुकूल रहेगी व्यवसाय मे सूझ बूझ से लाभ होगा।
Read more : सीएम योगी ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को दी बधाई
कन्या राशि (Virgo)

उत्साह में वृद्धि होगी नौकरी में उन्नति के संकेत व्यवसाय में लाभ होगा घर में आनंद रहेगा।
तुला राशि (Libra)

बढ़ते हुए खर्च पर नियंत्रण रखें व्यवसाय में लाभ होगा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
वृश्चिक राशि (Scorpio)

Read more : BJP विधायक को रेप केस में कोर्ट ने 25 साल की सुनाई सजा,10 लाख का लगा जुर्माना
धनु राशि (Sagittarius)

सरकारी क्षेत्र में हटके कार्य बनेंगे व्यवसाय में विस्तार और लाभ नौकरी में मान सम्मान बढ़ेगा।
मकर राशि (Capricorn)

किसी चिंता से ग्रसित रहेंगे अटका कार्य बनेगा धर्म में आस्था बढ़ेगी।
कुंभ राशि (Aquarius)

वाणी पर नियंत्रण रखेंगे तो कार्य सिद्ध में सहायक रहेगा व्यवसाय में लेनदेन से सचेत रहें वाहन नियंत्रित चलाएं।
मीन राशि (Pisces)

नौकरी में सम्मान बना रहेगा कार्य योजना में सफलता मिलेगी व्यवसाय में धन लाभ होगा मन प्रसन्न रहेगा।
उपाय
- मेष वृश्चिक राशि
- गुड का दान करें
- वृषभ तुला राशि
- पीपल वृक्ष पर सफेद तिल अर्पित करें
- मिथुन कन्या राशि
- पीपल वृक्ष पर काला उड़द चढ़ाएं कर्क राशि
- मिलकर अर्पित करें मकर कुंभ
- सिंह राशि
- सरसों के तेल का दान करें
- धनु मीन
पीपल के वृक्ष पर गंगाजल में हल्दी मिलाकर अर्पित करें - मकर और कुंभ
सरसों के तेल का दान करें
विशेष-
आपकी कुंडली में यदि शनि निर्बल है तो आप शनिवार के दिन ओम संग शनिश्चराय नमः इस मंत्र का एक माला जाप करें संध्या के समय और पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं सरसों के तेल का शुद्ध दीपक जलाएं साथ ही किसी गरीब को काले तिल का लड्डू दान करें और किसी गरीब को उड़द की खिचड़ी खिलाई यह उपाय प्रत्येक शनिवार करें आपका शनि दोष दूर हो जाएगा।
