आज का राशिफल: 12-november-2023 , aaj-ka-rashifal- 12-11-2023

Mona Jha
By Mona Jha

मेष (Aries)

मेष राशि व्यापार से जुड़ी कोई अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी यदि आप कर रहे हैं तो उसमें आपको आपके अनुसार सफलता मिलेगी प्रेम संबंध के लिए आज का दिन अनुकूल है।

वृष (Taurus)

वृषभ राशि आपको अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है यात्रा आपके लिए लाभकारी है भवन वहां से संबंधित आज का दिन कुशल रहेगा

मिथुन (Gemini)

मिथुन राशि क्रोध पर नियंत्रण रखें किसी से बात करें तो संभलकर करें व्यापार में अपने पत्नी का सहयोग ले व्यापार में लाभ होगा धन का आवागमन तेज होगा।

कर्क (Cancer)

कर्क राशि आज के दिन आपकी सोच हुए सारे कार्य बनेंगे और समय से पूरे होंगे जिससे आपके अंदर प्रसन्नता का और आत्मविश्वास का माहौल बनेगा व्यापार से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन बहुत ही अनुकूल है।

सिंह (Leo)

सिंह राशि यदि आपका बाजार में पैसा फंसा हुआ है तो निकलने का पूर्ण संभावना है व्यापारियों के लिए बहुत ही उचित समय है भूमि वहां खरीदने और बेचने से संबंधित रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा।

कन्या (Virgo)

कन्या राशि अचानक व्यापार के सिलसिले में लंबी यात्रा हो सकती है निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे यात्रा लाभदायक और नौकरी में पदोन्नति तथा बदलाव के योग बन रहे हैं।

तुला (Libra)

तुला राशि भूमि भवन वहां से संबंधित यदि आपका विवाद कहीं चल रहा है तो तुरंत समाप्त होगा कोई सरकारी योजना में पैसा रुका हुआ है तो मिलेगा दांपत्य जीवन अति सुखी रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio)

वृश्चिक राशि आज आप अपने आप को अति उत्साही महसूस करेंगे शुभचिंतकों से या अपने प्रशंसकों से आपके कार्यों में गति आएगी समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी बड़ो से सलाह जरूर लें।

धनु (Sagittarius)

धनु राशि वाद विवाद कोर्ट कचहरी मुकदमा जमीन से संबंधित लड़ाई झगड़े से आर्थिक नुकसान हो सकता है किसी उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा जिससे आपको धीरे-धीरे सफलता मिलने की संभावना बनेगी जीवन स्वास्थ्य जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें।

मकर (Capricorn)

मकर राशि पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत ही अच्छा है यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके लिए पदोन्नति का योग बन रहा है आए के नए स्रोत भी बना रहे हैं धन खर्च पर थोड़ा संयम रखें आपकी पत्नी से या पति से सुख प्राप्त होगा।

कुंभ (Aquarius)

कुंभ राशि व्यापारियों के लिए पूर्व में किए गए प्रयास सफल होंगे और यात्रा सुखद और आध्यात्मिक तथा किसी भी प्रकार से प्रयास सफल होंगे धन लाभ के प्रचुर मात्रा में योग बन रहे हैं।

मीन (Pisces)

मीन राशि व्यापारियों के लिए उनकी इच्छा के अनुसार सफलता मिलने के अनुकूल योग बन रहे हैं पहले से चले आ रहे किसी प्रेम में मजबूती आने का योग आजीविका के क्षेत्र में विस्तार धन का संचार होगा।

  • 12 नवंबर 2023
  • ओम घृणि सूर्याय नमः
  • विक्रम संवत 2080
  • कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी उपरांत अमावस्या दीपावली
  • दिन रविवार
  • नक्षत्र स्वामी
  • चंद्रमा तुला राशि में स्थित
  • सूर्योदय प्राप्त 6:30
  • सूर्यास्त शाम 5:17
  • राहुकाल 4:30 बजे से 6:00 बजे शाम तक

आज का विशेष उपाय

  • सूर्य भगवान को जल अर्पित करें और अरे कहते हैं लाल वस्तुओं का दान किसी गरीब को अवश्य करें
  • किसी गरीब को हवा खिलाई जिसमें मुनक्का किसमिस मिलाकर।

दीपावली विशेष

  • दीपावली का त्योहार कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है इसी दिन भगवान श्री रामचंद्र जी रावण का वध करने के उपरांत अयोध्या पहुंचे थे
  • अमावस्या तिथि 12 नवंबर दोपहर 2:30 से प्रारंभ होकर 13 नवंबर दोपहर 2:41 तक है स्वाति नक्षत्र में दीपावली मनाया जाएगा इसलिए दीपावली इस बार 12 तारीख नवंबर को ही मनाया जाएगा
  • माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का शुभ मुहूर्त सायंकाल 5:07 से प्रारंभ होकर 6:57 तक रहेगा पूजन का मुहूर्त 1 घंटा 50 मिनट है
  • प्रदोष स्वयं कल 5:28 से 8:07 तक जिसमें वृषभ कल स्थिर लग्न 5:39 से 7:33 तक रहेगा
  • दीपावली पर इस बार चार राज्यों के साथ-साथ आयुष्मान सौभाग्य और महालक्ष्मी योग बन रहे हैं
  • यह संयोग 500 वर्ष बाद बन रहा है यह बहुत ही अद्भुत सहयोग है गजकेसरी उभयचरी योग हर्ष और दुर्धरा नाम के चार राज्यों का निर्माण हो रहा है
  • यह सभी राजयोग धन संपदा वैभव मान मर्यादा प्रतिष्ठा के साथ-साथ सौहार्द प्रदान करेगा
  • महानिशीथ कल पूजा 11:39 से 12:31 तक 52 मिनट का रात्रि में लक्ष्मी पूजन के समय लगने वाले विशेष
  • लक्ष्मी जी की मूर्ति पर लाल फूल चंदन रोली अर्पित करें
Share This Article
Exit mobile version