ओम महाभाद्र्य नमः
विशेष—
- विक्रम संवत 2080
- मार्ग शीश मास कृष्ण पक्ष अष्टमी दिन मंगलवार
- नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी
- योग विष कुंभ
- 5 दिसंबर 2023
- सूर्योदय समय 6:40
- सूर्यास्त समय 5:13
- राहुकाल 3:00 बजे से 4:30 तक दोपहर
- दिशाशूल उत्तर दिशा
- विशेष मंगलवार के दिन पान का पत्ता पर सिंदूर रखकर अपने पूरे शरीर से सात बार घुमाते हुए ॐ हं हनुमते नमः मंत्र पढ़ते हुए घर के बाहर दक्षिण दिशा में रख दें घर आकर हाथ मुंह धूल ले।
मेष राशि (Aries)

नौकरी में धैर्य बनाए रखें व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा भू संपत्ति के कार्य उलझ सकते हैं।
Read more : कमलनाथ ने स्वीकारा कांग्रेस की हार, BJP को जीत की दी बधाई
वृषभ राशि (Taurus)

सामाजिक आयोजन में व्यस्त रहेंगे नई योजनाओं में सफलता मिलेगी व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे।
मिथुन राशि (Gemini)

स्वजनों से वादीवाद से बचें नौकरी में सम्मान बना रहेगा व्यवसाय में सामान्य लाभ।
Read more : BJP के हेडक्वॉर्टर में संबोधन के दौरान PM मोदी ने कहीं ये बड़ी बातें..
कर्क राशि (Cancer)

भाग्य सहायक नौकरी में वर्चस्व बढ़ेगा विवाह वार्ता चल सकती है व्यवसाय में लाभ बढ़ेगा।
सिंह राशि (Leo)

मान सम्मान की चिंता रहेगी नौकरी में श्रम की अधिकता रहेगी व्यावसायिक स्थिति में चिंता होगी।
Read more : Indian Navy Day पर पीएम मोदी करेंगे महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग का दौरा
कन्या राशि (Virgo)

मित्र सहयोग मिलेगा संपत्ति में वृद्धि हो सकती है संतान से सुख मिलेगा व्यवसाय में लाभ बढ़ेगा।
तुला राशि (Libra)

नौकरी में अधिकारी अनुकूल रहेंगे सरकारी क्षेत्र से अर्थ प्राप्ति संभव है व्यापार में लाभ से संतुष्ट रहेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio)

राजकाज में परेशानी होगी नौकरी में तबादले की आशंका रहेगी व्यवसाय में लाभ होगा।
धनु राशि (Sagittarius)

दिनमान प्रतिकूल रहेगा बनते कार्य में निराशा होगी धन हानि हो सकती है व्यवसाय में लाभ कम होगा।
मकर राशि (Capricorn)

दिनमान प्रतिकूल रहेगा बनते कार्य में निराशा होगी धन हानि हो सकती है व्यवसाय में लाभ कम होगा।
कुंभ राशि (Aquarius)

पूर्व नियोजित कार्य में सफलता मिलेगी आई के नए स्रोत बनेंगे व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा।
मीन राशि (Pisces)

मान सम्मान की चिंता रहेगी सहयोगी प्रगति में बाधक रहेंगे व्यवसाय में स्वासरम से लाभ होगा।
