युवक को हाथी ने कुचलकर उतारा मौत के घाट, 8 घंटे तक घूमता रहा आसपास..

Mona Jha
By Mona Jha

Shahdol News : शहडोल जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र के बरगवा 18 के जंगल में हाथी आ गया। एक जानकारी में पता चला है कि दो हाथी अनूपपुर जिले में बीते दिनों देखे गए थे। अनूपपुर जिले के वन विभाग अम्ल द्वारा इन हाथियों को खदेड़ा गया था जो बीती रात
केशवाही वन परिक्षेत्र के बरगवा 18 के जंगल में आ पहुंचा। ग्रामीण जनों में चर्चा है कि केशवाही वन परिक्षेत्र के बरगवा 18 के जंगल में पहुंचे हाथी ने कई खेतों में नुकसान पहुंचने के बाद हाथी ने 22 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सनसनी फैल गई और लोग दहशत के माहौल में है। जैसे ही इस घटना की जानकारी शासकीय अमले को लगी तो शासकीय अमला चौकन्ना हो गया और ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करना शुरू कर दिए जिससे ग्रामीण जनों को सुरक्षित किया जा सके।

कुचलना के बाद कई घंटो तक डाटा रहा..

हालांकि इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी व वन विभाग का टीम मौके पर पहुंच गए। जबकि हाथी ने युवक को सुबह 9 बजे के आस-पास कुचल दिया था और कुचलना के बाद कई घंटो तक डाटा रहा। चर्चा है कि लगभग 8 घण्टे बाद जब हाथी वहां से अपना जगह बदला तब कहीं जाकर प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मृत युवक की पहचान हो पाई। जब इस संबंध में पत्रकारों ने एसडीएम ज्योति परस्ते जैतपुर से चर्चा की तो पता चला मृतक युवक का नाम सुरेश पाव पिता स्वर्गीय रामेश्वर पाव उम्र 17 साल के करीब निवासी बरगामा 18 है।

कच्चे घरों को खाली करवा लिया गया..

युवक सुबह खेत की तरफ गया था, तभी अचानक हाथी इदरा तालाब के पास आ पहुंचा और युवक को मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा जहां पर हाथी का मूवमेंट था वही पर तीन कच्चे घर थे जिन्हें खाली कर दिया गया था। हम आपको बता दें की इस घटना के बाद प्रशासनिक अमला चौकन्ना है और वन विभाग के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हाथी पर निगरानी बनाए हुए हैं। आसपास के कच्चे घरों को खाली करवा लिया गया है, और सुरक्षा के लिहाज़ से पक्के मकान में रहने वाले लोगो को मकानों की छतो पर जाने के लिए कह दिया गया है।

मुनादी से कराया जा रहा ग्रामीणों को जागरूक

घटना की खबर लगते ही ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल बनने लगा तभी ग्रामीणों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक अमल ने मुनादी करना शुरू कर दिया जिससे ग्रामीण जन सुरक्षित रहे। मुनादी के साथ ही प्रशासनिक अमला तैयनात है और हाथी के मोमेंट पर निगाहें जमाए हुए हैं जिससे इस तरह की दूसरी घटना एवं ग्रामीणों को नुकसान ना हो सके।

8 घंटे तक वहीं डाटा रहा हाथी

युवक को कुचलने के बाद हाथी शव के इर्द-गिर्द ही 8 घंटे तक बना रहा, जिस वजह से वन अमले एवं प्रशासनिक अधिकारियों को शव के पास जाने की हिम्मत तक ना हो सकी। एसडीएम ज्योति परस्ते के बताये अनुसार शव को शाम 5 बजे के आसपास पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।

रात भर रखी निगरानी

केशवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी अंकुर तिवारी ने बताया कि जब अनूपपुर से हाथीयो को वन विभाग की टीम खदेड़ रही थी उसके पहले हमें सूचना दी गई थी। शहडोल जिले के बॉर्डर बरगवा पर हम अपनी टीम के साथ खड़े होकर हाथी पर निगरानी बनाए हुए थे। बुधवार की बीती रात तकरीबन 11 बजे के आसपास एक हाथी का बच्चा शहडोल जिले के बरगामा 18 पर पहुंच गया, लगातार रात भर उस पर निगरानी बनाए हुए थे।

क्या सुरक्षा की हुई अनदेखी

उक्त घटना के बाद सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि जब बीती रात ही हाथी शहडोल जिले के बरगमा 18 में पहुंचा तो वन विभाग ने क्षेत्र में मुनादी क्यों नहीं कराई? कहा जा रहा है की अगर मुनादी कराई होती और लोगों को सतर्क किया होता तो शायद आज युवक की जान बच सकती थी? हम यह नहीं कहते की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा गया होगा बल्कि पूरे जिम्मेदारियां के साथ वन विभाग लग रहा लेकिन चूक कहां हुई इस पर सवाल उठता है।

Share This Article
Exit mobile version