रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
Rae Bareli: रायबरेली जिले के बछरावां में स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुरूवा बाईपास पर मोटरसाइकिल सवाल डिवाइडर से भिड़ गए। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। और दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मामला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुरूवा बाईपास का है जहां पर भावा खेड़ा निगोहा निवासी सोनू पुत्र गया प्रसाद व उनके साडू लाल बहादुर पुत्र शीतला प्रसाद निवासी मीरख नगर किसी कार्य से निगोहा से बछरावां आ रहे थे कि रास्ते में चुरूवा बाईपास के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरो की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल व मृतक को बछरावां सीएससी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा सोनू को मृतक घोषित कर दिया गया वहीं उनका साडू लाल बहादुर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Read More: जानें कीवी किन बीमारियों के लिए फायदेमंद
पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, दो महिला और एक बच्ची गंभीर रुप से घायल
Rae Bareli: रायबरेली में घर के भीतर संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के चलते जहां घर की दीवारें ढह गईं वहीं गृह स्वामी समेत दो महिलाएं और एक बच्ची गंभीर तौर पर जख्मी हुए हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में लीपापोती करते हुए घटना को सिलेंडर ब्लास्ट से जोड़ रही है। मामला शिवगढ़ थाना इलाके के सीवन गांव का है। यहां का रहने वाला वसीम परिवार के साथ खाना खा रहा था। उसी दौरान घर के भीतर तेज धमाका हुआ और पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। परिवार में वसीम समेत उसकी मासूम बच्ची, पत्नी और मां गंभीर तौर पर जख्मी हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए सीएचसी शिवगढ़ भेजा लेकिन सभी घायलों की गंभीर होने के कारण उनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां 5 वर्षीय बच्ची आलिया की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया।