केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के संसदीय क्षेत्र महाराजगंज में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जोरदार स्वागत

Mona Jha
By Mona Jha

संवाददाता:अभिषेक श्रीवास्तव

Maharajganj News:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल दो दिवसीय दौरे पर महराजगंज जनपद पहुंची थी। आज अपने दौरे के अंतिम दिन केंद्रीय वित्त मंत्री ने जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी स्थल में आयोजित भव्य क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान जनपद के लगभग 40 हजार लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 1143 करोड़ का ऋण वितरित किया। इस दौरान स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहे।

Read More:Maharashtra के पूर्व सीएम Manohar Joshi का दिल का दौरा पड़ने से निधन

कार्यकर्ताओं के बीच संवाद कार्यक्रम में पहुंची वित्त मंत्री

इससे पहले जिला मुख्यालय स्थित एक सभागार में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में पहुंची वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले लोकसभा चुनाव में जी जान से जुट जाने और मोदी सरकार की उपलब्धियों के बल पर भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने की अपील की। क्रेडिट आउटरेज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज लोगों को ऋण लेने के लिए बैंकों के पास कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है गारंटी प्रधानमंत्री दे रहे हैं मोदी की गारंटी के द्वारा आज छोटे उद्यमियों को बिना बिना किसी गारंटी के बैंकों से ऋण मिल रहा है।

Read More:CM Bhajanlal Sharma का यूपी दौरा,नैमिषारण्य में मां ललिता का किया दर्शन

2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य-वित्त मंत्री

पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल से घपला घोटाला रहित बीजेपी सरकार ने आम जनता तक विभिन्न योजनाओं के द्वारा उनके सशक्तिकरण के लिए काम किया है। उन कार्यों के बल पर और जनता के हित में स्थिरता के साथ काम करने वाली सरकार का लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत बनाने का है। इन उपलब्धियां को लेकर आने वाले चुनाव में हम जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन अब कहीं दिखाई नहीं दे रही हर राज्य में टूट पड़ रही है पिछले 8 महीने से जितनी पार्टियां इकट्ठी हुई अब कहीं नजर नहीं आ रही।

Share This Article
Exit mobile version