‘एक बहुत ही मजबूत और समर्पित आवाज..’वायनाड से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर आदित्य ठाकरे ने जताई खुशी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बार लोकसभा चुनावों में दो सीटों से जीत हासिल की है, जिसमें से एक वायनाड और दूसरी रायबरेली है. अब पार्टी ने घोषणा की है कि राहुल गांधी वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे. कांग्रेस ने वायनाड से उपचुनाव में प्रियंका गांधी को उतारने का फैसला किया है.वायनाड से प्रियंका के कैंडिडेट बनते ही कांग्रेस ने पीएम मोदी को यहां से चुनाव लड़ने की चुनौती दे दी है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, मोदी जी भी आएं वायनाड से चुनाव लड़ने, उन्हें कौन रोक रहा है?

Read More: महाराष्ट्र के कई जिलों में सूखा, शरद पवार ने जताई चिंता, CM को लिखी चिट्ठी

पवन खेड़ा ने क्या कहा ?

बताते चले कि पवन खेड़ा ने राहुल गांधी के वायनाड छोड़ने और रायबरेली से सांसद बने रहने के फैसले का जिक्र करते हुए कहा, हम सबको ये फैसला पसंद आया. पूरे देश में खुशी की लहर है. बीजेपी के वायनाड से उम्मीदवार पर उन्होंने कहा, बीजेपी का कोई भी नेता वहां लड़ने आ जाए, पीएम मोदी भी वायनाड लड़ने आ जाएं, उन्हें रोक कौन रहा है चुनाव लड़ने से. वाराणसी में संघर्ष से जीते हैं.

आदित्य ठाकरे ने जताई खुशी

राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने का फैसला सामने आने के बाद सियासी दलों की ओर से लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. महाराष्ट्र शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे की भी प्रतिक्रिया आई है. आदित्य ठाकरे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “यह सुनकर खुशी हुई कि प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. एक बहुत ही मजबूत और समर्पित आवाज जो संसद में भारत की आवाज को और मजबूत बनाएगी.”

Read More: क्या Manipur में कुछ बड़ा होने वाला है?गृह मंत्री ने हालातों को लेकर अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग

खरगे ने दी जानकारी

राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल करने के बाद इस बात की चर्चाएं शुरु हो गई थी कि आखिर वे वायनाड और रायबरेली दोनों में कौन सी सीट से इस्तीफा देंगे. ऐसे में बीते दिन इन सभी चर्चाओं पर विराम लग गया..जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते बताया कि, राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट छोड़ेंगे और संसद के निचले सदन में उत्तर प्रदेश की रायबरेली का प्रतिनिधित्व करेंगे. राहुल गांधी की ओर से रिक्त वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी.

चर्चा के दौरान इन नेताओं की रही उपस्थित

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी 2 लोकसभा सीटों से जीते हैं, लेकिन कानून के अनुसार उन्हें एक सीट छोड़नी होगी. राहुल गांधी रायबरेली सीट अपने पास रखेंगे और हमने फैसला किया है कि प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी. चर्चा के दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रिंयका गांधी वाड्रा भी उपस्थित थीं.

Modi 3.0: तीसरी जीत के बाद..पीएम का वाराणसी दौरा | Modi Again | NDA | Varanasi Visit | UP News |
Share This Article
Exit mobile version