Why Snake biting Vikas Dwivedi everytime: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दंग कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को सांप ने एक महीने के अंदर 6 बार काट लिया वहीं डेढ़ महीने के अंदर 7 बार सांप ने युवक को डसा लेकिन हर बार युवक इलाज के बाद बच गया। वहीं सांप के बार-बार काटने के बावजूद युवक को बचता देख अब डॉक्टर हैरान हैं। हालांकि सातवीं बार जब सांप ने युवक को काटा तो उसकी हालत नाजुक हो गई, जिसे शहर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक अभी युवक की हालत चिंताजनक है। 12 से 24 घंटे बाद कुछ बता पाना मुमकिन होगा। परिजन भी किसी अनहोनी की आशंका में डरे सहमे हुए हैं। वहीं इस मामले के मीडिया में लगातार आने के बाद अब जिले के स्वास्थ्य विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया है। सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी ने कहा है कि तीन डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई गई है, जोकि पूरे मामले की जांच करेगी।
पूरे मामले की जांच करेगी
दरअसल 24 साल के विकास द्विवेदी के पीछे पड़े सांप का रहस्य सुलझाने के लिए अब फतेहपुर प्रशासन आगे आया है और बाकायदा एक कमेटी बना दी गई है। कमेटी हर उस पहलू की जांच करेगी, जिसमें विकास को सांप के बार बार काटने, डॉक्टर के इलाज करने जैसे प्वाइंट शामिल है। इसके बाद यह रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी…
Read more :Lucknow में आज से आम महोत्सव की शुरुआत 12 से 14 जुलाई तक आयोजित CM योगी ने किया उद्धघाटन
डीएम तक पहुंची बात
जानाकी के मुताबिक यह कमेटी विकास का इलाज करने वाले निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर से पूछताछ भी करेगी। जानेगी कि अगर युवक को 7 बार सांप ने काटा तो डॉक्टर ने उसे क्या इलाज दिया। वहीं युवक के शरीर पर सांप काटने के कितने निशान है.. इसके अलावा अन्य कई पहलूओं पर भी जांच की जाएगी और इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।
Read more :शराब नीति केस में केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत,सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच के पास भेजा केस..
सपने में कहा था- नौवीं बार तू नहीं बचेगा
वहीं पीड़ित युवक को जब छठवीं बार सांप ने काटा था तो नया खुलासा किया था। युवक ने बताया था कि जिस रात सांप ने उसे काटा उसी रात वो सांप मेरे सपने में भी आया था और मुझसे बोला था कि मैं तुझे नौ बार काटूंगा, आठवीं बार तक तो तू बच जाएगा, लेकिन नौंवी बार तूझे कोई भी शक्ति, तांत्रिक, डॉक्टर नहीं बचा पायेगा और तुझे अपने साथ ले जाऊंगा। सांप ने उसे हमेशा शनिवार और रविवार को ही डसा है, लेकिन इस बार उसे गुरुवार को ही चाचा के घर सोते समय डस लिया।