चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली,मामले की जांच में जुटी पुलिस

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Gariaband: 18 वीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान जारी है. दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है. छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण में तीन सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्‍या कर ली. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read More: EVM-VVPAT मिलान पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,जानें क्या कहा?

34वीं बटालियन की ए कंपनी में तैनात था जवान

ये घटना पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार,जवान प्राथमिक स्कूल भवन में रुका था. जवान जियालाल पंवार 34वीं बटालियन की ए कंपनी में तैनात था, जो मध्यप्रदेश के राजपुर का निवासी बताया गया. वह चुनावी ड्यूटी के तहत छत्तीसगढ़ आया हुआ था. गरियाबंद पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गोली चलने की आवाज से मची अफरातफरी

आपको बता दे कि स्कूल भवन में गोली चलने की आवाज से अफरातफरी मच गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ जवान को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि जवान डिप्रेशन में था,फिलहाल जवान ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही है.

Read More: बंगाल में PM मोदी की हुंकार,बोले-‘ऐसा लगता है मैं पिछले जन्म में यहीं पैदा हुआ था’

Share This Article
Exit mobile version