‘हमारे साथ भी ऐसी ही परिस्थिति हो चुकी..’ Champai Soren पर बोलेते हुए जीतन राम मांझी को पुरानी बातों की आई याद

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Jitan Ram Manjhi On Champai Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उच्च शिक्षा मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को छोड़ने के संकेत दिए हैं. ऐसी चर्चा है कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चंपई सोरेन का स्वागत करते हुए पोस्ट किया है.जीतन राम मांझी ने अपने पोस्ट में चंपई सोरेन को “टाइगर” कहकर संबोधित किया और कहा, “आप टाइगर थे, टाइगर हैं और टाइगर ही रहेंगे.”

Read More: खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते पर बड़ा खुलासा, बताया कैसे 2018 का पल बना यादगार

व्यक्तिगत स्तर पर किया स्वागत

बोधगया स्थित अपने आवास पर 19 अगस्त को जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से चंपई सोरेन (Champai Soren) का स्वागत किया है. जीतन राम मांझी ने स्पष्ट किया कि चंपई सोरेन का एनडीए में आना पूरी तरह से एनडीए के वरिष्ठ नेताओं पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा, “हमने उनका व्यक्तिगत स्वागत इसलिए किया क्योंकि हमारे साथ भी ऐसी ही परिस्थिति हो चुकी है, जो आज चंपई दा के साथ हुई है.” जीतन राम मांझी ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए और अगर चंपई सोरेन से सीएम पद छोड़ने के लिए कहा जाता, तो वह निश्चित रूप से पद छोड़ देते.

चंपई सोरेन के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि जबरदस्ती चंपई सोरेन से इस्तीफा लेना और उनके कार्यक्रमों को रद्द कर देना अनुचित था. उन्होंने चंपई सोरेन को साहसी व्यक्ति बताते हुए कहा, “चंपई सोरेन ने 8 जनवरी से जुलाई तक सीएम के रूप में कार्य किया और इस दौरान उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया. उनके कार्यों की सराहना होनी चाहिए।” मांझी का मानना है कि अगर चंपई सोरेन एनडीए में शामिल होते हैं, तो झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में इसका बड़ा असर होगा. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन की सक्रिय भागीदारी से बीजेपी झारखंड में कई सीटों पर कब्जा कर सकती है.

Read More: Kolkata Rape-Murder: TMC नेता के बिगड़े बोल..कहा-डॉक्टर चाहे अपने बॉयफ्रेंड…

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर प्रतिक्रिया

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले पर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि यह घटना प्रशासन के लिए अत्यंत लज्जाजनक है. उन्होंने कहा कि यह मामला राज्य के विधि व्यवस्था से संबंधित है और महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस पर सख्त एक्शन लेना चाहिए था. जीतन राम मांझी ने ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए राज्य में इस तरह की घटना होना शर्मनाक है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मामले को स्वतः संज्ञान में लेना सही कदम है. मांझी ने ममता बनर्जी से आग्रह किया कि यदि उनका नैतिक आधार है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

आरक्षण मुद्दे पर दिया बयान

आपको बता दे कि राहुल गांधी द्वारा एक्स पर आरक्षण छीनने के आरोपों पर जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए में ऐसी कोई बात नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, “अगर आरक्षण छीनने की बात होती, तो एससी समुदाय के सबसे हाशिए पर रहने वाले तबके के व्यक्ति को कैबिनेट में स्थान नहीं दिया जाता.” जीतन राम मांझी ने स्पष्ट किया कि अगर आरक्षण के संबंध में कोई निर्णय लिया जाता है, तो वह इस मुद्दे को कैबिनेट में उठाएंगे. उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा 21 अगस्त को घोषित भारत बंद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है और अगर वे चाहें तो खाना-पीना भी बंद कर सकते हैं.

Read More: Stree 2 की शानदार कमाई जारी, रक्षाबंधन पर भी दर्शकों ने लिया भरपूर आनंद

Share This Article
Exit mobile version