LokSabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद नई सरकार के गठन के लिए सियासी घमासान तेज हो गई है.लगातार तीसरी बार देश में मोदी सरकार होगी या इंडिया गठबंधन कुछ बड़ा खेल करने वाला है इसको लेकर सस्पेंस अभी बरकरार है.उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक नई सरकार को लेकर उथल-पुथल मची हुई है.देश में नई सरकार किसकी होगी इसको लेकर अब सबकी नजरें नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के ऊपर टिक गई हैं.इंडिया अलायंस सरकार बनाने की कोशिशों में जुटा है.सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से संपर्क साधने की कोशिश में लगी है।
Read More:BJP को राम मंदिर निर्माण का भी नहीं मिला फायदा, जानें अयोध्या में BJP की हार की वजह..
दिल्ली में बैठकों का सिलसिला शुरु
इस बीच चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं जहां हलचल तेज हो गई है.हालांकि चंद्रबाबू नायडू ने साफ कहा है कि,वो एनडीए के साथ हैं और एनडीए में ही रहेंगे.नई सरकार के गठन से पहले आज का दिन काफी अहम है.इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों की आज दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक है.बैठक के लिए नेताओं का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका है।
किंगमेकर की भूमिका में आए नायडू और नीतीश
चुनाव नतीजों को लेकर अगर बात करें तो बीजेपी को इस बार स्पष्ट बहुमत नहीं मिल सका है.भाजपा को 240 सीटें और कांग्रेस को अपने दम पर केवल 99 सीटें मिली हैं.अगर गठबंधन को लेकर बताएं तो एनडीए को 292 सीटों पर संतोष करना पड़ा है जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत हासिल हुई है.ऐसे में अब सभी की निगाहें नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर आ टिकी हैं ये दोनों दिग्गज नेता चुनाव नतीजे आने के बाद किंगमेकर की भूमिका में आ गए हैं।
Read More:400 पार का सपना रहा अधूरा?UP में Rahul-Akhilesh की जोड़ी का दिखा कमाल
एक फ्लाइट में दिखे नीतीश-तेजस्वी
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार दिल्ली जाने के लिए एक फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं लेकिन इसमें गौर करने वाली बात ये है कि,फ्लाइट में तेजस्वी यादव पहले नीतीश कुमार के पीछे बैठे नजर आ रहे थे उसके थोड़ी देर बाद तेजस्वी और नीतीश अगल-बगल बैठे नजर आए जिसको लेकर लोगों ने अभी से कई तरह की अटकलें लगानी शुरु कर दी हैं।
Read More:आखिर क्यों मुस्लिम समाज से नाराज हुई बसपा सुप्रीमो? नतीजों के बाद दिया बड़ा बयान..
PM मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति भवन में पहुंचकर द्रौपदी मुर्मू को पीएम पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है और नई सरकार के गठन के लिए एनडीए की आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.एनडीए के साथ सभी दलों के नेता बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं.8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं इससे पहले अब राष्ट्रपति भवन में भी तैयारियां शुरु हो चुकी हैं।