‘BJP की जीरो टॉलरेंस नीति के जीरो होने का दुखद उदाहरण’सैफई में छात्रा की हत्या पर बोले अखिलेश यादव..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Etawah: यूपी के इटावा शहर के सैफई मेडिकल कॉलेज की पैरामेडिकल छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सड़क किनारे छात्रा का शव बरामद हुआ है. सड़क किनारे शव बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया. जैसे ही घटना की जानकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को लगी, वैसे ही कॉलेज के छात्र आक्रोशित हो गए और बड़ी तदाद में यूनिवर्सिटी के बाहर जमा हो गए. छात्रों ने घटना को लेकर हंगामा करना शुरु कर दिया.इस मामले को लेकर अब सियासत भी शुरु गो गई है.

read more: आम चुनाव से पहले केंद्र सरकार की बड़ी सौगात,Petrol – Diesel 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता

मौके पर पहुंची पुलिस

पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को बरामद कर के पोस्‍टमार्टम के लिए भेज कर जांच शरु कर दी. पुलिस के मुताबिक छात्रा के गले में घाव मिला है. आशंका है कि धारदार हथियार या फिर गोली मारकर हत्या की गई है. रात के तकरीबन साढ़े 12 बजे छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि युवती के पड़ोस में ही रहने वाले महेंद्र बाथम और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गुरुवार देर शाम पुलिस को मिली सूचना

आपको बता दे कि गुरुवार देर शाम लगभग आठ बजे वैदपुरा पुलिस को सोनई नदी पुल के पास सड़क किनारे एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली.सूचना मिलते ही एसओ समित कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए. वहां युवती की शिनाख्त का प्रयास किया गया तो उसके मेडिकल कॉलेज की छात्रा होने की बात पता चली. इस पर पुलिस रात लगभग साढ़े नौ बजे मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां पर छात्रा की पहचान प्रिया मिश्रा (20) निवासी कुदरकोट जिला औरैया के रूप में हुई.

घटना की जानकारी होने पर छात्र आक्रोशित

मिली जानकारी के मुताबिक प्रिया एएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा थी और छात्रावास की तीसरी मंजिल पर कक्ष संख्या 302 में रहती थी. पुलिस पूछताछ में पता चला कि प्रिया सुबह करीब आठ बजे ओपीडी में ड्यूटी के लिए गई थी. एक बजे वहां से लौटकर आई थी. दो बजे से कक्षाएं चलती हैं. उसमें उसके शामिल न होने पर वार्डन नीलम शाह ने परिजनों को सूचना दी थी. पुलिस से घटना की जानकारी होने पर छात्र आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में छात्र ट्रामा सेंटर के बाहर जमा हो गए.

अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट

इस घटना पर अब सियासत भी शुरु हो गई है. सपा मुखिया अखिेलेश यादव ने अपने एक्स पर लिखा, सैफई यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है. ये है उप्र में भाजपा के समय अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के ज़ीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण. इस कथित हत्या की न्यायिक जाँच हो, जिससे बीएचयू और सैफई विवि जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उनको न बचा सके. भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है, न उसकी जान.

read more: भाजपा की झूठी गारंटी में पिस रही जनता- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Share This Article
Exit mobile version