सैन्य प्रशिक्षण अभियान के दौरान एक विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Plane Crash: विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आजकल बहुत सामने आ रही है। आपको बता दे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बहु-राष्ट्रीय सैन्य अभ्यास “प्रिडेटर रन” के दौरान एक ऑस्प्रे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 अमेरिकी नौसैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई है। वही अन्य 20 सैनिक घायल हो गए हैं।

Read more: गर्लफ्रेंड की किस बनी बॉयफ्रेंड के जान की जोखिम

जाने पूरी घटना के बारे में

बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र डार्विन के पास ये हादसा हुआ है। हादसा इतना बड़ा था कि मानो देखने वाले लोगो की रुह कांप गई हो। आपको बता दे कि इसमें 23 नौसैनिक सवार थे। जिसमे से 3 सैनिको की मौत हो गई है। जबकि अन्य लोग घायल। घायलो की संख्या 12 बताई जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज ने जताया दुख

घटना पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम सहित कई अन्य लोग दुख जता रहे है। वही ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने कहा कि इस घटना में सिर्फ अमेरिकी सैन्यकर्मी ही शामिल रहे और ऑस्ट्रेलिया का कोई सैनिक या सुरक्षा अधिकारी इस ड्रिल में हताहत नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि रक्षा विभाग घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देने में जुटा है। यह एक मुश्किल हादसा है और हम हर तरह की मदद दे रहे हैं।

विमान: जांच जारी

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में सवार 23 में से पांच को गंभीर स्थिति में अस्पताल लेकर जाया गया था। अधिकारिक बयान में कहा गया कि दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।उत्तरी क्षेत्र की मुख्यमंत्री नताशा फाइल्स ने मर्फी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घायलों में से एक की रॉयल डार्विन अस्पताल में सर्जरी चल रही थी।

Share This Article
Exit mobile version