Loksabha Election 2024:देश में पांचवे चरण के लिए आज सुबह से ही कतार में लगकर लोग लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.पांचवे चरण के मतदान में यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है.इस बीच यूपी के एटा में एक युवक ने लोकतंत्र के इस महापर्व में भी धांधली करने में कसर नहीं छोड़ी है.यूपी के एटा में 8 बार वोट डाला जिसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत कई अन्य दल भी चुनाव आयोग को इस पूरे मामले पर संज्ञान लेने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Read More:पांचवें चरण के लिए 49 सीटों पर शुरू हुआ मतदान,इन दिग्गजों ने डाला वोट..
युवक ने मतदान स्थल पर 8 बार डाला वोट
आपको बता दें कि,यूपी के एटा में ये पूरा मामला सामने आने के बाद नयागांव थाने में आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.सोशल मीडिया पर फर्जी वोट डालने का ये वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि,एक शख्स एक-एक कर 8 बार वोट डालते हुए दिखाई देता है.8 बार मतदान करने वाले आरोपी की पहचान खिरिया के पमारान गांव के निवासी राजन सिंह के रुप में हुई है,पुलिस ने उसको अरेस्ट कर लिया है।
Read More:5वें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग शुरु,कई दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद
अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया वीडियो
वहीं इस पूरे मामले पर चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए उस पोलिंग स्थान पर सभी मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के आवश्यक निर्देश दिए हैं.यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश में सभी मतदान स्थलों पर बाकी चरणों के चुनाव में सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है…अगर चुनाव आयोग को लगे कुछ गलत हुआ है तो कार्रवाई जरुर करे नहीं तो भाजपा की बूथ कमेटी दरअसल लूट कमेटी है।
Read More:‘जनता नेतृत्व विहीन गठबंधन की राजनीति को समझ चुकी’इंडी गठबंधन पर Amit Shah ने साधा निशाना
राहुल गांधी ने भाजपा को निशाने पर लिया
अखिलेश यादव के इस पोस्ट को टैग करते हुए राहुल गांधी ने लिखा….अपनी हार को सामने देखकर भाजपा जनादेश को झूठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बनाकर लोकतंत्र को लूटना चाहती है.कांग्रेस चुनाव ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से ये अपेक्षा करती है कि,वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी न भूलें वरना इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि,आगे कोई भी संविधान की शपथ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा।
Read More:राहुल-अखिलेश की सभा में हंगामा, मची भगदड़, कई घायल..
कांग्रेस पार्टी की ओर से भी युवक के 8-8 बार वोट करने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि,चुनाव आयोग जी देख रहे हैं एक लड़का 8-8 बार वोट कर रहा है….अब तो जागिए।