मेट्रो स्टेशन की दूसरी मंजिल से जमीन पर आ गिरा व्यक्ति, मचा हड़कंप

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा

Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना कौशांबी इलाके स्थित वैशाली मेट्रो स्टेशन पर आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक व्यक्ति वैशाली मेट्रो स्टेशन की दूसरी मंजिल से जमीन पर आकर गिर गया, व्यक्ति के गिरने से जोर की आवाज हुई। जिसके बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास काम करने वाली दुकानदारों के अनुसार दूसरी मंजिल से गिरने पर बड़ी जोर की आवाज सुनाई दी जिसके बाद भीड़ जमा हो गई व्यक्ति की उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच में लग रही थी बातों की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ जवानों समेत वैशाली मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो कर्मचारी और अधिकारी भी पहुंच गए इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और एम्बुलेंस को बुलाया गया।

Read more: समाज कल्याण विभाग की पहल, छात्र-छात्राएं भी बोलेंगे धारा प्रवाह अंग्रेजी

व्यक्ति मेरठ का रहने वाला

पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मेट्रो स्टेशन से दूसरी मंजिल से गिरने वाला व्यक्ति मेरठ का रहने वाला मुकेश बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष के करीब है मुकेश 12:30 बजे के करीब मेरठ से निकला था और लंबे समय से बीमार चल रहा था। मेरठ के ही एक निजी अस्पताल में इसका इलाज चल रहा था। अस्पताल से बिना बताए बुधवार को भाग गया था।

Read more: बिना दोनों बाजुएं के शीतल ने तीरंदाजी में दिखाया दम, जीता स्वर्ण

मुकेश ने आत्महत्या जैसे कदम को उठाया

अपना मोबाइल फोन भी घर पर छोड़ आया था कहीं ना कहीं तनाव के चलते मुकेश ने आत्महत्या जैसे कदम को उठाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की जांच में जुटी है।।

Share This Article
Exit mobile version