WhatsApp स्टेटस से जुड़ा आ रहा एक नया फीचर,मिलेगा नोटिफिकेशन अलर्ट फीचर

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

WhatsApp Status: वॉट्सऐप आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहा है. इसी कड़ी में कंपनी अब एक और नए फीचर पर काम कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस स्टेटस अपडेट के लिए एक नए नोटिफिकेशन फीचर काम किया जा रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार मेटा के स्वामित्व वाला ऐप यूज़र्स को नए स्टेटस अपडेट के बारे में अलर्ट करने के लिए अडिशनल सुविधाओं की खोज कर रहा है.

read more: भगवान राम के मस्तक पर सूर्य तिलक की चल रही तैयारी,भव्य तरीके से होगी इस बार की रामनवमी

unseen स्टेटस अपडेट के बारे में करेगा अलर्ट

आपको बता दे कि वॉट्सऐप मौजूदा समय में एक ऐसे फीचर पर टेस्ट कर रहा है जो यूज़र्स को उनके कॉन्टैक्ट से नए unseen स्टेटस अपडेट के बारे में अलर्ट करेगा, जिसे ऐप के आने वाले अपडेट में शामिल किया जाएगा. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि यूज़र को ऐप में लगाए गए हर ऐप के लिए स्टेटस नोटिफिशन मिलेगा या इसके लिए कोई नियम बनाया जाएगा. इस केस में में ऐसा माना जा रहा है कि हो सकता है कि अलर्ट तब मिले जब यूज़र किसी स्टेटस में मेंशन किया गया हो और उसने उस स्टेटस को न देखा हो .इसका मतलब ये हुआ है कि ये फीचर इस मकसद के लिए है जिससे कि यूज़र्स से कुछ भी ऐसा न छूटे जो कि उनसे जुड़ा हुआ हो और उनके काम का हो.

‘नया फीचर लिंक्ड डिवाइस के लिए चैट लॉक’

बताते चले कि वॉट्सऐप यूज़र्स को उनके पसंदीदा कॉन्टैक्ट से अनदेखे स्टेटस अपडेट के बारे में सूचित करने को प्राथमिकता दे सकता है, जिससे आपस में रिश्तों में मिठास रहे और एक दूसरे का अपडेट मिलता रहे. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज में है और ये आने वाले अपडेट में उपलब्ध कराया जाएगा. हाल ही एक और नया खास फीचर सामने आ गया है, जिससे कि सिक्योरिटी और बढ़ जाएगी. नया फीचर लिंक्ड डिवाइस के लिए चैट लॉक है. वॉट्सऐप ने पिछले साल चैट लॉक फीचर की पेशकश की थी, और इसके तहत चैट को हिडेन फोल्डर में पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस ID के जरिए छुपाने की सुविधा मिलती हैं. अब कंपनी ने चैट लॉक फीचर लिंक्ड डिवाइस के लिए भी पेश किया जा रहा है.

read more: 10 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार…चिल्लाने पर मुंह में ठूंस दी प्लास्टिक की थैली

Share This Article
Exit mobile version