Suryakumar Yadav पर टूटा संकटों का पहाड़,सूर्य को आयी बैक टू बैक दो इंजरी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

T20 series: IPL 2024 के मार्च में शुरू होने की उम्मीद है। आईपीएल के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। एक स्टार खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाया है। अब ये खिलाड़ी ऑपरेशन करवाने के लिए जर्मनी जाएगा। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाला ये खिलाड़ी IPL 2024 के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकता है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। टखने में चोट के चलते वह घरेलू क्रिकेट के भी कुछ मैच मिस कर सकते हैं।

read more: लक्षद्वीप’ ने Google सर्च में तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड…

रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया..

अभी सूर्या नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबलिटेशन कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया है। इसी वजह से वह आईपीएल के कुछ मैच मिस सकते हैं। इससे आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की परेशानी बढ़ सकती है। वह जल्द ही जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया के ऑपरेशन के लिए जाएंगे। इस वजह से वह आगामी टी20 सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। साथ ही, घरेलू सत्र और आईपीएल के शुरुआती मैचों से भी वे बाहर रह सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव को हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया का पता चला है। वह फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आराम कर रहे हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘सूर्यकुमार यादव को हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया का पता चला है। वह फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आराम कर रहे हैं। दो-तीन दिन में वह इसका ऑपरेशन कराने के लिए जर्मनी जाएंगे। इसका मतलब है कि वह निश्चित रूप से रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए नहीं खेल पाएंगे और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के शुरुआती मैचों से भी चूक सकते हैं।’

केएल राहुल को भी हुआ था स्पोर्ट्स हर्निया

2022 के मध्य में भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी स्पोर्ट्स हर्निया हुआ था। जिसका ऑपरेशन उन्होंने उसी साल जुलाई में जर्मनी में कराया था। राहुल भी चोट के कारण आईपीएल के बाद कुछ महीनों के लिए बाहर थे और उन्हें भी खेल के मैदान से दूर रहना पड़ा था। भारतीय टीम को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। इससे पहले सूर्या फिट होना चाहेंगे और वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे, लेकिन आज हम आपको ‘स्पोर्ट्स हर्निया के बारे में भी बतायेगे, अखिर क्या होती है ‘स्पोर्ट्स हर्निया। ‘स्पोर्ट्स हर्निया में कमर या निचले पेट के क्षेत्र की मांसपेशी, लिगामेंट में होने वाली मोच को कहा जाता है। यह उन लोगों में अधिक आम है जो खेल खेलते हैं।

read more: नहीं चली BJP की रणनीति! मंत्री होने के बाद भी चुनावी दंगल में मिली हार

Share This Article
Exit mobile version