कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला को लेकर तहसील सभागार मे बैठक का आयोजन किए..

Mona Jha
By Mona Jha

Bulandshahar संवाददाता : Vishal Garg

Bulandshahar : कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने के लिए मेले में विभागों द्वारा कराए जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में आज तहसील अनूपशहर सभागार में डीएम चंद्र प्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा मेले में कराए जाने वाली व्यवस्थाओं की तैयारी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अनूपशहर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले को राजकीय मेला घोषित करने पर सभी की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया।

Read more : लोकसभा चुनाव : जानें बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी का राजनीतिक सफर

लाउडस्पीकर आदि की व्यवस्था कराई जाए

अनूपशहर ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र का साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखें इसके लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी समय समय पर लगाई जाए। गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग कराये जाने के साथ ही नाव, गोताखोरों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। मेला में भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए खोया पाया केंद्र, लाउडस्पीकर आदि की व्यवस्था भी कराई जाए।

Read more : आज का राशिफल: 19-november-2023 , aaj-ka-rashifal- 19-11-2023

पुलिस को ओर से की जाने वाली व्यवस्था

मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निर्धारित स्थान पर मोबाइल टॉयलेट, पेयजल के टैंकर की व्यवस्था करायी जाए। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे भी लगाया जाए। गंगा घाट पर बनाये जाने वाले अस्थाई चेंजिंग रूम को पूरी तरह से कवर्ड कराया जाए। उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेले को सेक्टर जोन में विभाजित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर मेले में करायी जाने वाली व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराये। बैठक में व एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस को ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जिस प्रकार से पूर्व वर्षों में मेले को सुरक्षित रूप से संपन्न कराया गया है।

Read more : Alert: ये सबसे ज्यादा हैक होने वाला पासवर्ड नम्बर…

मेला क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी रखी जाए

उसी प्रकार से इस वर्ष भी व्यवस्था करते हुए सम्पन्न कराया जाए। मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। मेला क्षेत्र में ड्रोन से भी निगरानी रखी जाए। मेले में आने वाले लोगो के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा कराया जाए। मेले में व्यवस्था बनाये रखने के लिए वॉलिंटियर्स भी बनाया जाए। गंगा के गहरे पानी में कोई श्रद्धालु न जाए इसके लिए बैरिकेडिंग के साथ-साथ संकेतक भी लगाया जाए। पूरे मेला क्षेत्र में नाव से गोताखोरों द्वारा निगरानी रखी जाए जिससे किसी भी प्रकार की किसी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।

WorldCupFinal घड़ी आई...इंडिया का जोश हाई...कल होगा भारत Vs ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच | INDvsAUS

सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे

बैठक के उपरांत डीएम, एस एस पी ने सम्बंधित अधिकारियों, अध्यक्ष नगर पालिका के साथ गंगा पुल रेती में लगने वाले मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए करायी जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि रेती में स्नान करने के लिए सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग करायी जाए। किसी को भी स्नान के लिए बेरिकेटिंग से आगे न जाने दिया जाए। प्रकाश, साफ सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को भी कराये जाने के निर्देश दिये गए। सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version