शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के उद्देश्य से नगर में चला वृहद कूड़ा उठान अभियान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- रितेश श्रीवास्तव

Lucknow: नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा कूड़ा उठान की व्यवस्था को कड़ी मशक्कत व निरंतर किये जा रहे प्रयासों के बाद पटरी पर लाया गया है। जिस क्रम में इको ग्रीन के निष्क्रिय एवं गैरजिम्मेदार वेंडरों को हटा कर नगर निगम द्वारा स्वयं के प्रयासों से कूड़े का उठान कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया गया है नियमित रूप से प्रतिदिन इस अभियान को चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।जिसके तहत आज जोनवार अभियान के रूप में वृहद स्तर पर कूड़ा उठान के कार्य का विवरण निम्नवत है:-

Read more: स्टेट रोलबॉल प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीम तैयार

कूड़ा उठान का कार्य वृहद रूप से कराया

ज़ोन-1-क्षेत्रान्तर्गत नगर निगम मुख्यालय लालबाग, तिलक मार्ग, वी०वी०आई०पी० बेस्ट हाउस के पास, होटल सूर्या के पास, वलिंगटन,छितवापुर पुलिस चौकी के पास, नेहरू इनक्लेव, बलरामपुर हास्पिटल के आस-पास विशेष सफाई अभियान चलाकर कूड़ा उठान का कार्य वृहद रूप से कराया गया।

ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत नवाबगंज, रानीगंज,प्रकाष पुरम,दुगावा,मुर्तजा हुसैन,राम नगर,बुलाकी अडडा (ट्रांसफर स्टेशन),गुड शेड रोड,इण्डस्ट्रील एरिया,अलीतंरग,मोहन भोग,सचिवालय पर,सेन्ट जेम्स मिशन स्कूल के पास,आमिर नगर विशेष साफ सफाई अभियान व नालियों की सिल्ट, पड़ावघरों से कूड़े उठान का कार्य कराया गया।उक्त के क्रम में लगभग 11.50 एम0टी0 मलवा उठवाया तथा रू0 3500 मलवा शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त सुश्री० शिल्पा कुमारी जोनल अधिकारी जोन-2 श्री अशोक यादव एक्स०ई०एन० जोन-2 श्री आशीष श्रीवास्तव जे०एस० ओ० जोन-2 श्री सचिन प्रकाश सक्सेना, राजेश कुमार कुशवाहा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा उक्त पडावों का निरीक्षण किया गया।

विशेष सफाई अभियान चलाया

ज़ोन-5-क्षेत्रान्तर्गत दिए गये निर्देशों के क्रम में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जोन के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिसका विवरण निम्नवत है-

कर्मचारी सुचार रूप से सफाई कार्य करते पाये

अभियान के दौरान जोन के समस्त क्षेत्रों में साफ-सफाई, नालियों की सफाई एवं कूड़े का उठान किया जा रहा था। कनौसी पुल के नीचे स्थित डिपो पर नगर निगम की ट्रालियों की देख-रेख कर रहे गार्डों को अपनी-अपनी शिफ्ट के अनुसार ससमय ड्यूटी किये जाने एवं शिफ्ट समाप्त होने पर अगली शिफ्ट के गार्ड आने के पश्चात ही ड्यूटी से जाने हेतु निर्देशित किया गया। विक्रम नगर डिपो पर भी उपस्थित गार्डो को कढ़ी निगरानी एवं सतर्कता के साथ अपने-अपने शिफ्ट की ड्यूटी किये जाने हेतु निर्देश दिये गये, वार्ड- सरोजनी नगर प्रथम स्थित गिन्दन खेड़ा में निरीक्षण के दौरान कर्मचारी सफाई कार्य करते पाये गये, कानपुर रोड मुख्य मार्ग व हरदोई रोड मुख्य मार्ग पर सफाई कर्मचारी सुचार रूप से सफाई कार्य करते पाये ।

उपरोक्त के अतिरिक्त क्षेत्र के समस्त वार्डों में खाली प्लाटों की सफाई, चूने व एन्टी लाव का छिड़काव किया जा रहा था एवं पड़ाव घरों से कूड़े का उठान का कार्य भी कराया गया।

जगह जगह खाली पड़े प्लॉटों में सफाई

ज़ोन-6-क्षेत्रान्तर्गत विशेष सफाई अभियान के तहत जगह जगह खाली पड़े प्लॉटों में सफाई, नालियों की सफाई व क्षेत्र की साफ सफाई कराने के साथ ही वृहद रूप से कूड़ा उठान का कार्य कराया गया।जिस क्रम में कुड़िया घाट के अंदर व काला इमामबाड़ा के पास से लगभग 5 एमटी का उठान किया गया।उक्त अभियान जोनल अधिकारी ज़ोन 06 के नेतृत्व में ज़ोन के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में चलाया गया।

जगह-जगह एण्टी लार्वा व चूने का छिड़काव कराया

ज़ोन-8-क्षेत्रान्तर्गत विशेष सफाई अभियान जोनल अधिकारी श्री अजीत राय के नेतृत्व में जोन-8 स्थित पड़ाव घरो में चलाया गया। अभियान में सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों के द्वारा जोन-8 के साउथ सिटी फीनिक्स चौकी, शुभम पैलेस, माता जी बगिया, एयर पोर्ट कॉलोनी व धरना स्थल के पड़ाव घरो की साफ-सफाई कराई गई एवं जोन में स्थित अन्य पड़ाव घरों की सफाई कराते हुए चूने का छिड़काव कराया गया। संक्रामक बिमारियों के दृष्टिगत जोन में जगह-जगह एण्टी लार्वा व चूने का छिड़काव कराया गया।

उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 30.08.2023 को सांय 06 बजे तक आठों जोनों से 155 गडियों के माध्यम से लगभग 1525 एम.टी. अपशिष्ट शिवरी प्रसंस्करण प्लांट पहूंचाया गया।वहीं आज रात्रि 12 बजे तक लगभग 300 से 400 एम.टी. अपशिष्ट पहुंचाया जाएगा।वहीं दिनांक 29.08.2023 को 145 गडियों के माध्यम से लगभग 1450 एम.टी. अपशिष्ट शिवरी प्लांट पर पहुंचाया

Share This Article
Exit mobile version