आरती वस्त्रालय में लगी भीषण आग, 25 से 30 लाख रुपए के कपड़े जलकर हुए राख…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

नालंदा संवाददाता- वीरेंद्र कुमार

नालंदा जिला: अंतर्गत रहुई मेन बाजार में स्थित आरती वस्त्रालय में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के लिए, सुचना के एक घंटे बाद रहुई थाना से दमकल की गाड़ियां पहुंची, बिहार शरीफ से दो घंटो बाद पहुंचे लेकिन आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

दुकानदार मलिक को भारी नुकसान हुआ है…

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से दुकान में 25 से 30 लाख रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग से दुकानदार मलिक को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही रहुई थाना के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच कर। उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को मदद के लिए बुलाया। करीब तीन से चार घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से रहुई बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

वही आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें पीछे हटना पड़ा। आग लगने से दुकान के मालिक को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग से उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Share This Article
Exit mobile version