Chennai में राज्यसभा सांसद की बेटी की गाड़ी से कुचलकर शख्स की मौत

Mona Jha
By Mona Jha

Rajya Sabha News :कुछ दिनों पहले पुणे में एक रियल स्टेट कारोबारी के बेटे ने अपनी नशेबाजी के शौक में लक्जरी पोर्शे गाड़ी से कुचलकर बाइक सवार 2 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की जान ले ली थी ये मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि,ऐसा ही एक और मामला चेन्नई से सामने आया है.

चेन्नई में सोमवार शाम को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे शख्स को अपनी लग्जरी कार से कुचल दिया.जिसके बाद शख्स की मौत हो गई है.मामले में एक दिन बाद ही आरोपी को जमानत भी मिल गई है।

Read more :निर्जला एकादशी पर जानें पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और पारण का समय

सांसद की बेटी की लापरवाही से शख्स की मौत

पुलिस के मुताबिक आरोपी वाईएसआर कांग्रेस से सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी है.माधुरी की कार ने बेसेंट नगर इलाके में सड़क किनारे नशे की हालत में शख्स को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.हादसे में जान गंवाने वाले शख्स का नाम सूर्या बताया जा रहा है जो सोमवार की शाम को नशे में धुत होकर चेन्नई के बेसेंट नगर इलाके में फुटपाथ के पास सड़क किनारे लेटा हुआ था.

सड़क किनारे यहां अचानक एक कार आई जिसमें माधुरी और उसकी दोस्त कहीं जा रही थीं.तेज रफ्तार कार ने सूर्या को कुचल दिया.आरोपियों का दावा है कि,वो टाइगर वरदाचारी फर्स्ट क्रॉस स्ट्रीट की ओर मुड़ने के बाद सड़क पर पड़े सूर्या को नहीं देख सकी जिसके कारण वो गाड़ी के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई।

Read more :Ganga Dussehra आज,जानें स्नान-दान के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त..

तेज रफ्तार BMW कार से शख्स को रौंदा

हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला चालक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन गौर करने वाली बात है कि,आरोपी को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया ठीक वैसे ही जैसे पुणे कार एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने आरोपी को सड़क दुर्घटना पर निबंध लिखने की शर्त पर जमानत दे दी थी.कार वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीड़ा मस्तान राव की बेटी माधुरी चला रही थी.कथित तौर पर आरोपी ने चेन्नई के बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहे एक पेंटर के ऊपर अपनी लग्जरी कार चढ़ा दी सांसदी की बेटी माधुरी के साथ उसकी एक दोस्त भी कार में मौजूद थी।

Read more :NCERT कक्षा 12 की पाठ्यक्रम में बदलाव, आजाद पाकिस्तान से लेकर चीन की घुसपैठ तक के शब्दों में संशोधन

गिरफ्तारी के बाद तुरंत मिल गई जमानत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृतक सूर्या की 8 महीने पहले शादी हुई थी.सड़क किनारे सांसद की बेटी ने जब उसको गाड़ी से रौंदा उस वक्त वो नशे की हालत में था जिसके बाद उसके परिजन और रिश्तेदार जे-5 शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में कार्रवाई की मांग को लेकर जमा हो गए.पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उन्होंने देखा कि,बीएमडब्ल्यू कार बीएमआर ग्रुप की थो जो पुड्डुचेरी में रजिस्टर्ड थी.दुर्घटना के बाद पुलिस ने माधुरी को अरेस्ट कर लिया लेकिन पुलिस स्टेशन से ही उसे जमानत मिल गई।

Share This Article
Exit mobile version