Etah: एटा जनपद के अलीगंज कस्बे के अमरोली रोड स्थित आतिशबाजी से भरे गोदाम में अचानक जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट के बाद गोदाम की दीवारों और आरसीसी के लिंटर के परखच्चे उड़ गए। गोदाम की छत ऊंचाई तक कागज की तरह उड़ गई और बारूद से भरा गोदाम जमीदोज हो गया।हालांकि, इस धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आतिशबाजी के गोदाम में विस्फोट होने बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोग घरों से बाहर निकल कर आ गए। विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती थी।
Read More: Sultanpur: शादी समारोह में करंट लगने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत, मातम में बदलीं खुशियां
किसका था गोदाम ?
गोदाम फटने के बाद घंटो तक आग धधकती रही। करीब एक घंटे बाद सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। धमाके की आवाज सुनकर आस पास के वाशिंदे दहशत में आ गए। जानकारी के अनुसार आतिशबाजी से भरा गोदाम हारून आतिशबाज का बताया जा रहा है। तीन दिन पूर्व भी अलीगंज कस्बे में अमरोली रोड स्थित इसी आतिशबाज की छोटे से गोदाम में जोरदार धमाके के साथ धमाका हुआ था ।अचानक धमाके के साथ फट रहे गोदामों की आखिर क्या वजह है ये अभी तक पुलिस प्रशासन पता नही कर सका है।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी धीरज कुमार ने बताया कि धमाका इतनी तेज था कि वह डर की वजह से दुकान से भाग कर निकल कर बाहर आ गए फिर देखा कि गोदाम की छत फट गई. दीवार की ईंट दूर-दूर तक जा गिरी. गनीमत थी कि कोई आस पास में था नही वरना बड़ा हादसा होता। धमाके की आवाज सुन कर आस पास के लोग भी इकट्ठे हो गए। इस गोदाम में तंबाकू के साथ साथ बारूद भी रखा था इसकी जानकारी नही थी मुझे।
Read More: Hathras पहुंचे राकेश टिकैत,पीड़ितों से की मुलाकात, 50 लाख मुआवजे की कर दी मांग
नहीं थम रहा गोदामों में धमाके होने का सिलसिला
गुजरे शुक्रवार को एटा जिले के अलीगंज कस्बे के अमरोली रोड स्थित आतिश बाज हारून की आतिशबाजी बनाने बाली गोदाम में अचानक धमाका हुआ और गोदाम फट गया।हालांकि, गोदाम में अचानक विष्फोट होने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई थी की अचानक आज दोपहर करीब ढाई बजे धमाके के साथ गोदाम फट गया दीवारों की ईंटें निकल कर दूर तक जा गिरी। गोदाम का छत हवा में उड़ा और सेकेंडो में गोदाम धराशाई हो गया। हालांकि घंटो गोदाम से आग की लपटें निकलती रहीं।धुएं गुबार उठता रहा।करीब एक घंटे के बाद सूचना मिलने के बाद अलीगंज पुलिस की कोबरा टीम मौके पर पहुंची और धमाके की जांच पड़ताल में जुट गई।विस्फोट के घंटो बाद भी फायर बिग्रेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या
अचानक आतिशबाजी से भरे गोदामों में सिलसिलेवार हो रहे धमाकों की जानकारी देते हुए एडीशनल एस पी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया की आतिशबाजी के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है।जिसकी जांच करवा कर कार्यवाही की जायेगी।विस्फोटक पदार्थ में अचानक से ही धमाके होने की घटनाएं होती हैं ऐसे में सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है।लाइसेंस धारक के लाइसेंस को चेक कर गोदामों का निरीक्षण करवाया जाएगा और ये पता किया जाएगा की आतिशबाज को किस तरह का लाइसेंस दिया गया है।कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।