सुबह हुई जरा सी बारिश से खुली गाज़ियाबाद नगर निगम के तमाम दावों की पोल

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

गाजियाबाद संवाददाता-प्रवीन मिश्रा

  • सुबह हुई जरा सी बारिश से खुली नगर निगम की पोल, गाज़ियाबाद नगर निगम के तमाम दावों की खुली पोल।
  • गाज़ियाबाद में जरा सी हुई बारिश से सड़के दिखी पानी से लबालब लोगों का निकलना हुआ दूभर।
  • वहीं आम जनता तो जलभराव से जूझ ही रही है लेकिन लालकुआं चौकी के के बाहर भी जलभराव के कारण पुलिस कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
  • गाजियाबाद में सुबह हुई बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है जलभराव की तस्वीरें गाजियाबाद के लाल कुआं इलाके से हैं।

गाजियाबाद: गाजियाबाद में जलभराव की तस्वीरें लोगों की परेशानी का सबक बनी हुई है दरअसल जब भी बारिश होती है तो सड़के पानी से लबालब भर जाती हैं जो लोग सुबह अपने कामकाज को जाते हैं उन्हें तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहां पानी में फंसकर कपड़े भी खराब हो जाते हैं।

Read More: मानसून में स्वस्थ रहने के लिए कुछ सब्जियों से दूरी बना लें, हो सकती हैं कई गंभीर बीमारी

तो लोग फिसल कर गिर जाते हैं बारिश से पहले जिन सीवरों की समय पर सफाई होनी चाहिए थी उनकी साफ सफाई नहीं हुई जिसकी वजह से बरसात के पानी की निकासी नहीं हो रही है बरसात होते ही सड़कों पर पानी भर जाता है पानी की निकासी नहीं होती और लोग परेशान हो जाते हैं।

जलभराव ने दावे को ठहराया झूठा

जिन चोक पड़े नालों की सफाई कराने की जिम्मेदारी नगर निगम की होनी चाहिए उनके सभी दावों की पोल खोलती कुछ देर की बारिश वहीं नगर निगम दावा करती है कि नालों को साफ करा दिया गया बरसात से कोई दिक्कत नहीं होगी जलभराव नहीं होने दिया जाएगा लेकिन हकीकत यह है जब बारिश पड़ती है सड़कें तालाब बन जाती हैं।

गाजियाबाद नगर निगम इस बात का दावा करता है कि सभी इलाकों के नालों की सफाई करा दी गई अगर नालों की सफाई हुई होती तो इस तरह सड़कों पर पानी नहीं भरता जब सड़कों पर जाकर देखा जाता है, तो निकासी करने वाले नाले मलवे से अटे पड़े होते हैं और लंबे समय से सफाई नहीं हुई और पानी सड़कों पर रुक जाता है और लोगों की सांसे अटक जाती हैं और निगम की ओर सफाई देता रहता है।

Share This Article
Exit mobile version