रातोरात मजदूर बना अरबपति, खाते में आए रुपए बने मुसीबत..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक ऐसी खबर सामने आया हैं, जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे। बता दे कि एक किसान रातों रात अमीर हो गया हैं। जहां पर एक मजदूर एक रात में अरबपति बन गया हैं। उसके खाते में एक ही रात में 2 अरब 21 करोड़ से ज्यादा रुपये आ गए। जिसे देखकर वो खुद भी हैरान रह गया।

Read more: राघव चड्ढा को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, नहीं खाली करना होगा सरकारी बंगला

शिवप्रसाद निषाद के घर आयकर विभाग का नोटिस पहुंचा

कुछ पल की खुशी फिर उसके लिए मुसीबत बन गई। दरअसल, उसके घर आयकर विभाग का नोटिस पहुंच गया। बता दे कि पूरा मामला बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव का हैं। जहां पर शिवप्रसाद निषाद के घर आयकर विभाग का नोटिस पहुंचा तो हड़कंप मच गया। बता दे कि शिवप्रसाद दिल्ली में पत्थर घिसाई का काम करता है। लेकिन जैसे ही आयकर विभाग का नोटिस उसके घर पहंचा तो घर वाले सदमें में आ गए। आयकर विभाग के नोटिस में शिवप्रसाद के बैंक खाते से 221 करोड़ रुपये का लेनदेन दिखाया गया है। जिसमें उसे 20 अक्टूबर तक सभी दस्तावेज लेकर हाजिर होने का आदेश दिया गया है।

पैन कार्ड गायब हो गया

लेकिन शिवप्रसाद को भी ये समझ नहीं आ रहा हैं कि आखिर वो रातों रात इतना अमीर कैसे हो गया। फिर जब वह दिल्ली से वापस घर आया तो उसने आशंका जताई कि 2019 में उसका पैन कार्ड गायब हो गया था। जिसकी मदद से किसी ने हेपफेर कर के उसके नाम से बैंक खाता खोल लिया और ये कांड कर दिया।

जानकारी लालगंज थाने जाकर पुलिस को दी

फिर उसने इस बात की जानकारी लालगंज थाने जाकर पुलिस को दी। खाते की डिटेल निकालकर मामले की सीनियर ऑफिसर्स से भी शिकायत की है। शिवप्रसाद आयकर विभाग में पहुंच कर इनकम टैक्स अधिकारी से भी मुलाकात करने की कोशिश में है। जिससे कि जल्द से जल्द पता लग सके कि आखिर खाते में पैसे कैसे आए।

Read more: 22 किलोमीटर की नशामुक्त हाफ मैराथन का होगा आयोजन

मेरे पैन कार्ड का किसी ने गलत इस्तेमाल किया

शिवप्रसाद के खाते में पैसे आने से शिवप्रसाद खुद ही असमंजस में हैं कि आखिर उसके खाते में कब और कैसे पैसे आ गए। उसने कहा कि मैं तो एक मजदूर हूं , मैं तो पत्थर घिसाई का काम करता हूं। मुझे तो मालुम ही नहीं कि आखिर मेरे खाते इतने पैसे कब कैसे आ गए। मुझे लगता हैं कि मेरे पैन कार्ड का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है।

Share This Article
Exit mobile version