600 मीटर गहरी खांई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी जीप, 10 से अधिक लोंगो की हुई मौत

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • 600 मीटर गहरी खांई

Pithoragarh Road Accident : उत्तराखण्ड़ पित्तौरगढ़ जिले गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो  गया। श्रद्धालु बागेश्वर के शामा से रास्ते होकरा मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे।

तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक गहरी खांई में जा गिरी। जिससे भीषण हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। राहत बचाव के लिए मौके पर टीम रवाना हो गई है।

Read more: डीसीएम व हाफ डाले की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

पित्तौरगढ़ आपदा कंट्रोल रुम के मुताबिक थाना नाचनी द्वारा अवगत कराया गया कि मसूरी- होकरा मोटर मार्ग पर सप्लाई गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटना होने की सूचना मिली है।

स्थानीय लोगो ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो जीप 600 मीटर दूर गहरी खांई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि आठ लोगों का शव चट्टानों में नजर आ रहे है।

हादसे के समय गाड़ी में कितने लोंग सवार थे। अभी तक पता नही चल पा रहा है। उत्तराखंड़ के विधायक हरीश धामी घटना की जानकारी मिलने पर मरने वालें व्यक्ति के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

विधायक हरीश रावत ने प्रशासन से हादसे से प्रभावित मार्ग व परिजनों की मद्द करने को कहा। सड़क पर मलबा आने की वजह से रास्ता भी संकरा हो गई है।

उत्तराखण्ड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना की जानकारी होने पर मृतकों के परिवार वालों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होने अपने टिवटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘’बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।

घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूँ।“

Share This Article
Exit mobile version