Gujarat से Sri Lanka जा रहे कार्गो शिप में गोवा के पास लगी भीषण आग

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Gujarat से Sri Lanka जा रहे कार्गो शिप में गोवा के पास लगी भीषण आग

Goa News: गोवा से लगभग 102 समुद्री मील दूर दक्षिण-पश्चिम में एक मालवाहक कॉमर्शियल जहाज में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया.जहाज गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका (Sri Lanka) के कोलंबो जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही जहाज में आग लग गई.इस घटना की सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने तुरंत आईसीजी जहाज को अधिकतम गति से आग में जल रहे जहाज की ओर बढ़ने के लिए मोड़ा और आईसीजी डोर्नियर विमान (ICG ship) से हवाई निगरानी करनी शुरु कर दी ताकि समय रहते किसी तरह की अनहोनी को रोका जा सके।

Read More: ‘Bad Newz ‘ ने पहले दिन की शानदार कमाई,Vicky Kaushal के करियर की सबसे बड़ी ओपनर

गुजरात से श्रीलंका जा रहा था जहाज

गुजरात से श्रीलंका जा रहा था जहाज

जहाज में लगी आग की सूचना पर अधिकारियों ने बताया है कि,जहाज गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से श्रीलंका (Sri Lanka)के कोलंबो जा रहा था.घटना के सामने आए वीडियो में कंटेनर जहाज से आग की विशाल लपटें निकलती देखी जा सकती हैं जबकि आईसीजी जहाज आग की लपटों को पानी से बुझाने का प्रयास कर रहा है.आग जहाज के आगे वाले हिस्से में लगी है.तटरक्षक बल ने घटनास्थल पर नजर रखने के लिए टोही डोर्नियर विमानों (Dornier aircraft) को भी तैनात किया है.अधिकारियों ने आगे बताया कि,बचाव के लिए जहाज घटनास्थल पर पहुंच गए हैं खराब मौसम के बावजूद भी आग को बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है.अधिकारियों ने आगे ये भी बताया कि,हादसे का शिकार हुए जहाज के चालक दल से बात हुई है उन्हें पूर्ण रूप से सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया गया है।

Read More: केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh का विपक्ष को जवाब बोले-‘अगर हिंदू नाम से इतना लगाव तो क्यों नहीं बन जाते हिंदू’

जहाज में भी हो रहे विस्फोट

जहाज में भी हो रहे विस्फोट

गुजरात (Gujarat) से श्रीलंका (Sri Lanka) जा रहे कार्गो शिप पर मौजूद क्रू मेंबर्स को आईसीजी जहाज द्वारा पूर्ण रूप से सुरक्षित कर लिया गया है इसके अलावा आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए गोवा से दो आईसीजी जहाजों (ICG ships) को रवाना कर दिया गया है.तटरक्षक बल के बयान के अनुसार,व्यापारी जहाज के सामने के हिस्से में आग लगने के बाद धमाके हुआ जिससे आग और तेजी से भड़क गई इसके बाद उस पर काबू पाने में काफी मुश्किल हुई है.

इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा ट्वीट किए गए एक पोस्ट के अनुसार, ‘एमआरसीसी मुंबई को 19 जुलाई 24 को कंटेनर वाहक एमवी मेर्सक फ्रैंकफर्ट से कारवार से 50 एनएम दूर जहाज पर बड़ी आग लगने के संबंध में संकटपूर्ण कॉल प्राप्त हुई थी और इससे सम्बंधित सभी कार्यों के लिए ICG डोर्नियर और जहाज समेत सुजीत और सम्राट कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

Read More: Budget 2024 से पहले मिडिल क्लास वर्ग को काफी उम्मीद,MSME सेक्टर और किसानों को मिल सकता है फायदा

Share This Article
Exit mobile version