Buxar के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, Chhath Puja के तीसरे दिन 2 लाख लोगों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इस पूजा को शांति और सद्भावना के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की थी.

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
bihar

Chhath 2024: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) के तीसरे दिन बिहार के बक्सर में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को डूबते समय पहला अर्घ्य अर्पित किया. इस चार दिवसीय पर्व के दौरान छठव्रतियों ने अपनी मनोकामनाओं के साथ-साथ जगत कल्याण की कामना करते हुए गंगा किनारे स्थित घाटों पर भगवान भास्कर की पूजा की. बक्सर (Buxar) के गंगा किनारे स्थित 162 घाटों पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस धार्मिक अवसर को और भी विशेष बना दिया. श्रद्धालु हाथ में सूप, दौरा और ईख लेकर इस पावन अवसर पर जुटे, जिससे घाटों पर अद्भुत दृश्य देखने को मिला.

Read More: Chhath Puja 2024: छठ महापर्व पर दिल्ली, पटना और रांची में उमड़ी भक्तों की भीड़, डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

प्रशासन ने की कड़ी व्यवस्था

प्रशासन ने की कड़ी व्यवस्था

बताते चले कि, बक्सर (Buxar) में छठ पूजा (Chhath Puja) को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे. इस मौके पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने गंगा नदी में नाव के माध्यम से सभी घाटों पर भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए इंतजामों को खुद से परखा और पूजा का आनंद लिया. प्रशासन की मुस्तैदी और सुरक्षा व्यवस्थाओं ने इस महापर्व को शांति और सद्भावना के साथ संपन्न होने में मदद की.

साफ-सफाई और निगरानी के विशेष इंतजाम

साफ-सफाई और निगरानी के विशेष इंतजाम

आपको बता दे कि, छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान घाटों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया. जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि नगर परिषद द्वारा घाटों की सफाई और लाइटिंग की उत्तम व्यवस्था की गई थी. ड्रोन कैमरों से घाटों पर निगरानी रखी जा रही थी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके. ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रखने के लिए विशेष प्रयास किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो. साथ ही, कंट्रोल रूम से घाटों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. जिलाधिकारी ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं से संयम और शांति बनाए रखने की अपील भी की.

Read More: ‘अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो’…. Jharkhand विधानसभा चुनाव में JMM-BJP में छिड़ा एक्स वॉर

लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति

लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति

बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने बताया कि इस वर्ष छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान गंगा घाटों पर डेढ़ से दो लाख श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज की गई. इस भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 1200 सिपाही और 1500 से अधिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं. पहले अर्घ्य के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, और रात में विश्राम करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. एसपी शुभम आर्या ने बताया कि छठ पर्व शांति और सौहार्द्र के माहौल में संपन्न हो रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

भारी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर एकत्र हुए

बक्सर में छठ महापर्व (Chhath Puja) के तीसरे दिन की संध्या को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर एकत्र हुए. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था और सुरक्षात्मक कदमों ने इस पर्व को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न करने में अहम भूमिका निभाई. छठ व्रतियों की भक्ति, श्रद्धा और प्रशासन की तैयारी ने इस महापर्व को एक यादगार और सफल आयोजन बना दिया.

Read More: बिहार कोकिला Sharda Sinha को छठ घाट पर श्रद्धांजलि, रेत से बनी प्रतिमा के सामने भावुक हुए लोग

Share This Article
Exit mobile version