New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात महाकुंभ जाने वाले लोगों की तादाद से ज्यादा भीड़ इकट्ठी होने के कारण भीषण भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद रेलवे की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि,शनिवार को जब यह दुखद घटना हुई उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी।इस दौरान फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 14-15 की ओर आने वाली सीढ़ियों पर एक यात्री के फिसलकर गिरने से उनके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी।
Read More: New Delhi Stampede:देश में कब-कब हुई भगदड़ ..जानें कितने लोगों की गई जान, हैरान कर देगा आंकड़ा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया,हादसे के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है जो कारणों की जांच कर रही है।कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई थी और ना ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था अब प्लेटफॉर्म पर स्थिति सामान्य है।सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं।वहीं रेलवे बोर्ड,सूचना एवं प्रचार (ED/IP) के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने हादसे पर बताया,आज शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या आम दिनों से काफी ज्यादा थी,जिसको देखते हुए रेलवे ने नियमित ट्रेनों के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं।कुछ देर के लिए यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा हो गई, जिसके चलते कुछ लोगों के बेहोश होने की खबर मिली, उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
हादसे के बाद यात्रियों को विशेष ट्रेन से किया गया रवाना

रेलवे अधिकारी ने आगे बताया,फिलहाल अब स्थिति सामान्य है।रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और आरपीएफ डीजी मौके पर पहुंच गए हैं।मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है।स्थिति नियंत्रण में है,यात्रियों को विशेष ट्रेन से भेज दिया गया है रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही अब सामान्य है।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर अपना दु:ख जताया है एक्स पर की एक पोस्ट में उन्होंने लिखा,नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक आई भीड़ को निकालने के लिए 4 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
विशेष ट्रेन पकड़ने के लिए अनियंत्रित हुई भीड़

डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने हादसे पर कहा,दो ट्रेनों के देरी से चलने और यात्रियों की अधिक संख्या के कारण भीड़ बहुत अधिक हो गई थी।कुछ लोग घायल हुए हैं स्थिति थोड़ी देर में ही नियंत्रण में आ गई थी।15-20 मिनट के अंतराल में भारी भीड़ के कारण यह स्थिति हुई यह तब हुआ जब एक विशेष ट्रेन की घोषणा की गई और लोग उस ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।