PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 113वें एपिसोड में मध्य प्रदेश में झाबुआ के वेस्ट टू बेस्ट (Waste To Best) अभियान के तहत सफाईकर्मियों द्वारा बनाए गए विशेष गार्डन की खूब तारीफ की और इससे पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक होने का संदेश दिया।मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा झाबुआ में कुछ ऐसा विशेष हो रहा जिसे आपको जरुर जानना चाहिए वहां पर हमारे सफाई कर्मी भाई-बहनों ने कमाल कर दिया है।इन सफाई कर्मी भाई-बहनों ने झाबुआ में वेस्ट टू वेल्थ को सच्चाई में बदलकर दिखाया है इन्होंने झाबुआ के एक पार्क में कचरे से अद्भुत आर्ट वर्क तैयार किया है जिससे सभी को सीख लेनी चाहिए।
Read More:‘मानसिक संतुलन खराब हो गया है..’Acharya Pramod Krishnam ने राहुल गांधी पर बोला हमला
झाबुआ में ‘वेस्ट टू बेस्ट’ (Waste To Best) का शानदार उदाहरण
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 113वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया इस दौरान पीएम मोदी ने कई सारे मुद्दों पर अपने मन की बात कही साथ ही उन्होंने वेस्ट मैनेजमेंट को आज समय की जरुरत बताया और झाबुआ में कचरे से तैयार आर्ट वर्क के लिए झाबुआ के सफाई कर्मियों की खुलकर तारीफ की।आपको बता दें कि,स्वच्छ भारत मिशन अभियान 2024 के तहत ‘वेस्ट टू बेस्ट’ (Waste To Best) के अंतर्गत जिला कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन एवं नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार के निर्देशानुसार नगर पालिका झाबुआ के डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में 3 आर (रिड्यूस,रियूज,रिसाइकिल) पार्क बनाया गया जिसमें कचरे में फेंकी जानी वाली वस्तुओं से पार्क को सजाने के लिए कई तरह की चीजें बनाई गई हैं।
Read More: Mayawati का Congress पर तीखा हमला…कहा- SC/ST आरक्षण और जातीय जनगणना पर चुप्पी क्यों?
PM मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की तारीफ
3 आर (रिड्यूस,रियूज,रिसाइकिल) पार्क में कचरे से कई तरह की कलाकृतियां बनाई गई इनमें पानी की बोतलों,पुराने टायरों,पुराने पाइपों इत्यादि से विभिन्न कलाकृतियां तैयार की जिससे पार्क का सुंदरीकरण किया और पार्क में आने-जाने वाले लोगों को भी ये सारी कलाकृतियां अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रही हैं पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिला कलेक्टर द्वारा उनकी टीम सीएमओ व उनकी स्वच्छता की टीम सुपर 8 को बधाई दी उन्होंने कहा वेस्ट मैनेजमेंट आज के समय की जरुरत है और इसे रचनात्मकता के साथ करना प्रशंसनीय है पीएम मोदी ने नगर पालिका परिषद झाबुआ की टीम को शुभकामनाएं दी।
Read More: Janmashtami 2024: बांकेबिहारी के शरण में पहुंचे CM योगी,ठाकुरजी के अद्भुत स्वरूप का किया दर्शन
पार्क में वेस्ट वस्तुओं से बनाई अलग-अलग कलाकृतियां
मध्य प्रदेश के झाबुआ में सफाईकर्मियों द्वारा पार्क में ‘वेस्ट टू बेस्ट’(Waste To Best) अभियान के अंतर्गत पार्क का सुंदरीकरण किया इसमें उन्होंने वेस्ट वस्तुओं से हेलीकॉप्टर,तोपें,कई अलग-अलग तरह की गाड़ियां,यातायात सिंगल प्वाइंट,बैठने के लिए बेंच,गमले इत्यादि कई तरह की अलग-अलग कलाकृतियां बनाई जिनकी पीएम मोदी ने भी मन के बात कार्यक्रम में तारीफ की।