सौसर में अयोध्या से आए अक्षत कलश की निकली भव्य शोभायात्रा..

Mona Jha
By Mona Jha

सौसर संवाददाता

सौसर : भव्य कलश यात्रा में नगर के सभी हिंदूवादी, सेवाभावी, धार्मिक, सामाजिक संगठनों, दिंडी एवं भजन मंडलो और नगर के सनातनी भैया बहन सहित बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए युवा। सम्पूर्ण सनातन और हिन्दू धर्म के आस्था के प्रतिक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवांन श्री राम की जन्मभूमि श्री क्षेत्र अयोध्या में लगभग 550 वर्षो के अधिक संघर्षो के बाद और सनातनी हिन्दू समाज के असंख्य अमर वीरों के त्याग, तप और बलिदान के फल स्वरुप आज मंदिर बनकर खड़ा हुआ है, जिसका आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्याधाम में भव्य एवं दिव्य प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है।

Read more : सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन की किचन बोगी में लगी आग..

धूमधाम से इस कलश की शोभायात्रा निकली..

इसी सन्दर्भ में भारतवर्ष के प्रत्येक सनातनी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या जी में प्रभु श्री राम के दर्शन हेतु आमंत्रित किया जा रहा है,जिसके अक्षत कलश अयोध्या से सम्पूर्ण भारत में वितरित किये गए, जिसका सौसर नगर में भी आगमन हुआ और कल बड़ी धूमधाम से इस कलश की शोभायात्रा निकली गई।

श्री राम मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिती सौंसर के नगर संयोजक कैलास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कलश यात्रा को जनदर्शन हेतु नगर भ्रमण कराया गया जहाँ सौसर नगर के सभी सनातनी भैया बहनों ने अक्षत कलश का पूजन कर आरती उतरी और शोभयात्रा में सम्मिलित रामभक्तो पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

Read more : कमिश्नर गौरव दयाल का बयान,30 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे रोड शो

शोभयात्रा में बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल..

आगे श्री कैलास ने बताया की शोभयात्रा के दौरान श्री क्षेत्र अयोध्या से आये अक्षत कलश और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवांन श्री राम के छायाचित्र सहित बाल स्वरुप में श्री रामलला, माँ जानकी और लक्ष्मण सहित प्रभु श्री राम जी के सेवक श्री हनुमान जी महाराज की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही, जहाँ नगर के लोगो ने पूजन किया और झांकियो का स्वागत किया। शोभयात्रा में बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुए जिन्होंने जय श्री राम और हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोष से सम्पूर्ण सौसर नगर में राममय वातावरण का निर्माण किया।

बलरामपुर के पचपेड़वा थाने क्षेत्र में मां के तानों से तंग आकर किशोरी ने की आत्महत्या

युवा बंधू बहनों ने अपनी उपस्थिति दी..

इसके साथ ही भगवान महाकाल की शाही सवारी की तौर पर डमरू दल द्वारा अपनी भव्य प्रस्तुति दी। वारकरी संप्रदाय के भजन और दिंडी मंडल द्वारा भजनों द्वारा समाज को जागृत करने हेतु सन्देश दिया। नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्देश्वर रामायण भजन द्वारा चलित सुन्दरकाण्ड का पथ किया गया।भव्य रूप देने के लिए नगर के सभी हिंदूवादी, सेवाभावी, धार्मिक, सामाजिक संगठनों, दिंडी एवं भजन मंडलो और नगर के सनातनी भैया बहन सहित बड़ी संख्या में युवा बंधू बहनों ने अपनी उपस्थिति दी।

Share This Article
Exit mobile version