Ice Cream से निकली कटी उंगली,पीड़ित ने सुनाई पूरी कहानी…सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Human Finger In Yummo Ice Cream: अक्सर आपने खाने की चीजों में कॉकरोच, छिपकली निकलने की घटना सुनी होगी,लेकिन इस बार खाने में कुछ ऐसी चीज निकली है,जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे.मुंबई के मलाड इलाके में एक डॉक्टर ब्रेंडोन फेराओ ने ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में इंसान की कटी हुई उंगली पाई. इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज की गई है, जिससे आइसक्रीम कंपनी Yummo Ice Cream पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

Read More: ‘हटा दो यह मशीन…’EVM को लेकर Elon Musk का बड़ा बयान,हैकिंग पर कह दी बड़ी बात

डॉक्टर ने बताया अपना अनुभव

बताते चले कि मिली जानकारी के अनुसार मलाड के रहने वाले डॉक्टर ब्रेंडोन फेराओ ने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की थी. ऑर्डर आने पर उन्होंने बड़े ही चाव से खाने के लिए आइसक्रीम को खोला..लेकिन खुलने के बाद उसमे से जो निकला उसे देख वे दंग रह गए. उन्होंने फोटो को ऑनलाइन शेयर किया, जिसमें मांस का टुकड़ा बाहर दिखाई दे रहा था. डॉक्टर ने अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि मुझे तो पहले लगा कि यह कोई अखरोट होगा लेकिन बाद में जब ध्यान से देखा तो पता चला कि वह उंगली है.

कंपनी ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया

वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वे इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटना फिर से न हो. कंपनी ने इस घटना के लिए खेद व्यक्त किया है और ग्राहक की सुरक्षा और स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता बताते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है. बता दे कि पुलिस और संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि इस घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके.

Read More: प्रचंड गर्मी की मार से झुलस रहा यूपी,IMD ने जारी किया अलर्ट,कब मिलेगी राहत?

कंपनी ने अपने बयान में क्या कहा ?

कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा, ”हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं. हमने थर्ड-पार्टी निर्माण इकाई पर आइसक्रीम बनाना रोक दिया है. हमने फैसिलिटी और गोदाम में उस प्रोडक्ट को अलग कर दिया है और मार्केट के स्तर पर भी उसे हटा दिया जाएगा। हम कानून से बंधी हुई कंपनी हैं और पूरी तरह से सहयोग करेंगे और मामले की जांच में अधिकारियों का साथ देंगे.”

नाखून के साथ मांस का टुकड़ा मिला

ब्रेंडोन फेराओ ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने ई-कॉमर्स ऐप के जरिए यम्मो कंपनी की बटरस्कॉच आइसक्रीम का ऑर्डर दिया था. लंच के बाद जब उन्होंने आइसक्रीम खानी शुरू की, तो उन्हें उसमें नाखून के साथ मांस का टुकड़ा मिला. उन्होंने तुरंत ही कंपनी के इंस्टाग्राम पेज पर इसकी शिकायत की. कंपनी द्वारा कोई जवाब न मिलने पर, उन्होंने मांस के टुकड़े को आइस बैग में रखा और मलाड पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई.

Read More: England ने नामीबिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की, हैरी ब्रूक रहे इस मैच के हीरो

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

ब्रेंडोन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 272 (खाद्य या पेय पदार्थ को मिलावट करना), 273 (मिलावटी खाद्य या पेय पदार्थ बेचना) और 336 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत यम्मो आइसक्रीम कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. मांस का टुकड़ा इंसान की उंगली जैसा प्रतीत हो रहा है और इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है ताकि यह पुष्टि हो सके कि यह वास्तव में इंसान के शरीर का हिस्सा है या नहीं.

Sitapur : दो पक्षों के बीच हुआ विवाद,विवाद के दौरान सिपाही हुआ घायल ||
Share This Article
Exit mobile version