दम्पति के खिलाफ एक लाख 75 हजार हड़पने का मुकदमा दर्ज..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गाजीपुर कोतवाली में दम्पति के खिलाफ एक लाख 75 हजार रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपियों ने जमीन दिलाने का झांसा देकर रुपये लिए थे। गोमतीनगर विस्तार सुलभ आवास निवासी संतोष वर्मा ने जमीन खरीदने के लिए प्रापर्टी डीलर मुकेश से सम्पर्क किया। उसने अच्छी लोकेशन में प्लाट दिलाने के नाम पर करीब एक लाख 75 हजार रुपये अपने खाते में जमा कराए। इसके बाद भी जमीन नहीं मिली। प्रापर्टी डीलर के साथ उसकी पत्नी मृदुला भी धोखाधड़ी में शामिल थी। इंस्पेक्टर गाजीपुर सुनील सिंह ने बताया कि संतोष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Read more: धोखाधड़ी से महिला के नाम पर 11.50 लाख का लोन

चिकित्सक बता 49 हजार ऐंठे, मुकदमा दर्ज

आपको बता दे कि पतंजलि योगपीठ में रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर जालसाज ने खुद को चिकित्सक बता 49 हजार रुपये ऐंठ लिए। तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। विवेक खण्ड-चार निवासी मान सिंह चौहान के मुताबिक उनकी पत्नी वीना और भाभी ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में संपर्क करने के लिए ऑनलाइन संपर्क किया था। कुछ दिन बाद उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। उसने अपना परिचय पतंजलि योगपीठ से डॉ. नीरज गुप्ता के रूप में दिया।


जालसाज ने बुकिंग कराने के नाम पर 49 हजार रुपये भेजने को कहा। उन्होंने बताए गए खाते में रुपये भेज दिये। कुछ दिन बाद उनके पास फिर फोन आया 75 हजार रुपये और भेजने को कहा। शक होने पर उन्होंने पतंजलि योगपीठ में संपर्क किया तो पता लगा कि उनके नाम से वहां कोई रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version