Thailand में स्कूली छात्रों से भरी बस में लगी भीषण आग,बस में सवार छात्र-शिक्षक समेत 25 लोगों की दर्दनाक मौत

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Thailand Bus Fire

Thailand Bus Fire: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक बड़ा बस हादसा हो गया जिसमें करीब 25 छात्रों की मौत हो गई है।स्कूली बस में छात्रों को लेकर जा रही एक बस में अचानक आग लग गई जिसमें 44 छात्र-छात्राएं सवार थे इस भीषण आग की चपेट में आने से 25 छात्रों की मौत हो गई है इसके अलावा मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।हालांकि,बस में आग कैसे लगी इसकी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ सकी है बताया जा रहा है कि,हादसा उस समय हुआ जब बस राजधानी बैंकॉक से लगभग 250 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर जा रही थी तभी अचानक बस में भीषण आग लग गई।

Read More:J&K Assembly Elections:तीसरे और आखिरी चरण का मतदान आज,7 जिलों की 40 सीटों पर हो रही सुबह से वोटिंग

बैंकॉक में स्कूल बस में लगी भीषण आग

बस में आग लगने का हादसा थाईलैंड के स्थानीय समयानुसार दोपहर साढ़े 12 बजे हुआ स्कूली बस में छात्रों के अलावा 6 टीचर भी मौजूद थे पुलिस ने हादसे की सूचना पर अब तक 16 छात्रों और 3 शिक्षकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।इस हादस पर थाईलैंड के परिवहन मंत्री सुरिया जुआंगरुंगआंगकिट ने घटना के कारणों की जांच कराने की बात कही है।

Read More:Bihar: केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan का बड़ा बयान, ‘आरक्षण से खिलवाड़ हुआ तो मंत्री पद छोड़ दूंगा’

प्रधानमंत्री ने हादसे पर दु:ख जताया

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटारन शिनावात्रा ने हादसे पर अपना दु:ख जताया है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा है…मुझे उथाई थानी से एक बस में आग लगने की घटना की जानकारी मिली है जो छात्रों को बैंकॉक की फील्ड ट्रिप पर लेकर जा रही थी।उन्होंने कहा हादसे में बड़ी संख्या में छात्रों की मौत और उनके घायल होने की खबर आई है मैं घायलों और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।

Read More:UP News: राज्य कर्मचारियों के लिए संपत्ति का ब्योरा देने की अंतिम तारीख पूरी, 95% कर्मियों ने किया पोर्टल पर अपलोड

हादसे में 25 लोगों की मौत

आपको बता दें कि,सोशल मीडिया पर बस में आग लगने की कई सारी वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें देखा जा सकता है कि,आग कितनी भीषण थी बस में भीषण आग लगी थी जिसमें पूरी बस आग की चपेट में आ गई इस दौरान सड़क पर धुएं का गुबार चारों तरफ दिखाई दे रहा था।घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी के मुताबिक बस में आग टायर फटने की वजह से लगी जब बस का टायर फटा उस दौरान बस रोड के बैरियर से टकरा गई।थाईलैंड के गृह मंत्री अनुटिन चारनवीराकुल ने हादसे को लेकर बताया कि,अभी तक दुर्घटना में हताहत हुए लोगों की स्पष्ट संख्या सामने नहीं आई है पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है लेकिन बस में बचे हुए लोगों की संख्या के आधार पर दुर्घटना में 25 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version